Thursday, January, 29,2026

छत तोड़कर बैंक में घुसे चोर, दो लॉकर तोड़े... सोना-चांदी चुराया

अजमेर: जिले के सावर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चोरों ने सुनियोजित तरीके से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर छत तोड़कर बैंक परिसर में घुसे और लॉकर रूम के दो लॉकर तोड़ कर 1 किलो से ज्यादा सोने के गहने और 650 ग्राम चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। हालांकि पुलिस और बैंक प्रशासन ने अभी चोरी किए सामान की वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया है। घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ, जब बैंककर्मी नियमित ड्यूटी पर पहुंचे। बैंक के मुख्य हॉल में पहुंचते ही उन्हें छत टूटी हुई नजर आई। जांच करने पर पता चला कि चोरों ने पहले छत को तोड़ा, इसके बाद लोहे के सरियों को इलेक्ट्रिक कटर की मदद से काटा और सीधे लॉकर रूम में प्रवेश किया। मौके पर कटर, मशीनरी और अन्य उपकरण पड़े मिले। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

बड़ी गैंग द्वारा वारदात की आशंका

केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने बताया कि बैंक के सभी लॉकरों की जांच की गई है। दो लॉकर टूटे पाए गए है। बैंक प्रबंधन ने संबंधित लॉकर धारकों को सूचना देकर बुलाया है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही यह तय हो सकेगा कि लॉकरों में कितना और क्या-क्या सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि वारदात बड़ी गैंग द्वारा की गई प्रतीत होती है, क्योंकि भारी मशीनरी का उपयोग किया गया और कुछ उपकरण मौके पर ही छोड़ दिए गए।

दो दिन छुट्टी के दौरान वारदात होने की आशंका

घटना की सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस, केकड़ी सीओ हर्षित शर्मा तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने शनिवार या रविवार की रात को वारदात को अंजाम दिया, क्योंकि इन दोनों दिनों बैंक अवकाश के कारण बंद रहता है।

बैंक में रखी नकदी सुरक्षित

पुलिस के अनुसार बैंक में रखी नकदी पूरी तरह सुरक्षित है और चोरों ने केवल लॉकरों को ही निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार टूटे लॉकरों में से एक लॉकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रघु शर्मा के पूर्व निजी सहायक राजेंद्र भट्ट के बेटे इंद्रराज का भी है। राजेंद्र भट्ट ने बताया कि उनका बेटा पुलिस थाने गया है। वही से स्पष्ट होगा कि लॉकर में क्या-क्या रखा था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery