Friday, December, 26,2025

राजस्व लक्ष्य के लिए समर्पित होकर कार्य करें अधिकारी: CM भजनलाल

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजस्व अर्जित करने वाले आबकारी, परिवहन, कॉमर्शियल टैक्स, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की समीक्षा लेते हुए अधिकारियों को इस वित्त वर्ष में तय राजस्व अर्जन का लक्ष्य पूरा करने का टास्क दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू संचालन में राजस्व की भूमिका सबसे अहम है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख 69 हजार 627 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य रखा गया है, जिसमें नवंबर तक 84 हजार 746 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने शेष लक्ष्य हासिल करने के लिए तिमाही आधारित कार्ययोजना बनाने के सख्त निर्देश दिए।

जीएसटी में मिली राहत का उपभोक्ता को मिले लाभ

मुख्यमंत्री ने कॉमर्शियल टैक्स विभाग की समीक्षा करते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों से आमजन को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने निर्देश दिया कि जीएसटी दरों में कमी का सीथा लाभ उपभोक्ता तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही फर्जी करदाताओं पर विशेष अभियान चलाने और कर चोरी रोकने के लिए सख्त निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश भी दिए। 

सरकार के सफल दो वर्ष पर अब चार दिन चलेगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

भजनलाल सरकार अपने दो वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन करने जा रही है। सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं व कार्यों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी अब चार दिन चलेगी। यह प्रदर्शनी 15, 16, 17 और 18 दिसंबर को जवाहर कला केंद्र में लगाई जाएगी। पहले यह प्रदर्शनी केवल 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिन के लिए रखी गई थी, लेकिन अब इसे एक दिन बढ़ाकर 15 दिसंबर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी तक मुख्य समारोह के स्थल को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। चर्चा है कि यह समारोह जयपुर या कोटा में हो सकता है। इसी अनिश्चितता के चलते लोक निर्माण विभाग ने दोनों शहरों के लिए टेंट, शामियाना और आयोजन से जुड़े अन्य कार्यों के टेंडर जारी कर रखे हैं।

सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया जाए और सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखी जाए। राज्य में अवैध शराब बिक्री पर भी प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को संपत्ति पंजीयन की प्रक्रिया और अधिक सरल बनाने तथा जनता को अधिक राहत देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रवासी राजस्थानी दिवस पर आईआईटी हैदराबाद व धनबाद से होंगे एमओयू

जयपुर। प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर राज्य का खनन क्षेत्र नई तकनीकी दिशा में प्रवेश करने जा रहा है। खनिज अन्वेषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के उपयोग को लेकर राजस्थान सरकार और देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों के बीच दो महत्वपूर्ण सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर होंगे। खान, भूविज्ञान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने बताया कि माइस सेक्टोरल सेशन के दौरान राजस्थान सरकार की आरएसएमईटी और आईआईटी हैदराबाद के बीच खनिज खोज में एआई- एमएल तकनीक के उपयोग को लेकर एमओयू किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में खदान डम्प्स और टेलिग्स के वैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए आरएसएमईटी और आईआईटी आईएसएम धनबाद के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होंगे। मुख्यमंत्री एवं खान मंत्री भजनलाल शर्मा ने खनिज खोज और खनन में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग तथा शोध एवं विकास पर विशेष जोर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश में एआई और मशीन लर्निंग आधारित तकनीकों को लागू किया जा रहा है। यह परियोजना चार चरणों में लगभग 18 माह में पूरी होगी।

नई बसों के परमिट जारी करें, ओवरलोडिंग पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को सार्वजनिक परिवहन के लिए नई बसों के अधिक से अधिक परमिट जारी करने के निर्देश दिए। इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने ओवर लोडेड वाहनों को सुरक्षा व राजस्व दोनों की दृष्टि से गंभीर समस्या बताते हुए इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

नई श्रम संहिताएं श्रमिक कल्याण में ऐतिहासिक बदलाव

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई श्रम संहिताओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नई श्रम संहिताएं श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हैं। इससे न केवल श्रमिकों को आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि औद्योगिक वातावरण भी और अधिक अनुकूल बनेगा। उन्होंने राज्य में इन संहिताओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि नई संहिताओं के अनुसार सभी श्रमिकों को नियुक्ति पत्र जारी करना अनिवार्य होगा, जिससे उन्हें औपचारिक रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सकेगा। नई संहिताओं के तहत महिलाओं को उनकी सहमति से रात्रिकालीन पारी में काम करने की अनुमति दी गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery