Friday, December, 26,2025

जयपुर में 'लिफ्ट गैंग' का आतंक कारोबारी को अगवा कर लूटा

जयपुर: जयपुर के सांगानेर बस स्टैंड से एक बिजनेसमैन का अपहरण कर लूटपाट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर बिजनेसमैन के साथ जमकर मारपीट की और पांच घंटे तक कार में घुमाते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए टॉर्चर किया। अपहरण की वारदात टोंक निवासी स्टेशनरी कारोबारी विनोद जैन (39) के साथ हुई। शनिवार शाम वह काम से जयपुर आए थे। रात करीब 8:30 बजे सांगानेर बस स्टैंड पर टॉक लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई, जिसमें सवार लोगों ने टोंक जाने की बात कही। कार में पहले से दो-तीन अन्य सवारियां बैठी थीं, जिन्हें देखकर विनोद भी कार में बैठ गए।

करीब 8-10 किमी चलने के बाद कार में बैठे चारों बदमाशों ने चाकू की नोक पर विनोद को डराया और बंधक बना लिया। मुंह पर पट्टी बांध दी और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर ऊपर से कंबल डाल दिया गया। शोर मचाने की कोशिश करने पर चलती कार में मुक्कों-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद सुनसान जगहों पर ले जाकर मारपीट की गई।

बदमाशों ने डेबिट कार्ड का पिन मांगते हुए लगातार पीटा। इनकार करने पर उंगली पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। पिन मिलते ही तीन अलग-अलग एटीएम से 1.90 लाख रुपए निकाल लिए गए। इसके अलावा जेब से 10 हजार रुपए नकद भी लूट लिए। बदमाश घरवालों से 50 लाख रुपए फिरौती दिलाने की धमकी देते रहे।

पांच घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट

कार सवार बदमाश पीड़ित को करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर इधर-उधर घुमाते हुए यातनाएं देते रहे। पीड़ित के रोने-गिड़गिड़ाने पर रात करीब 1:30 बजे बीलवा इलाके में चलती कार से धक्का देकर फेंक दिया और फरार हो गए। घायल विनोद ने किसी तरह परिजनों को फोन किया। परिजनों के पहुंचने के बाद उन्हें टोंक ले जाकर इलाज कराया गया। इसके बाद रविवार को सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपहरण, लूट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार

मुरलीपुरा इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन से रिवाल्वर दिखाकर एक करोड़ रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इलमुद्दीन (48) कोरिया का मोहल्ला, बीकानेर का निवासी है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी को विद्याधर नगर इलाके से पकड़ा गया। थाना प्रभारी मुरलीपुरा वीरेंद्र कुरील ने बताया कि पीड़ित बिजनेसमैन ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई थी।

करीब 15 दिन पहले वह दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इसी दौरान अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को इलमुद्दीन बताया और बिजनेस के सिलसिले में मिलने की बात कही। 1 दिसंबर को मीटिंग तय हुई। 30 नवंबर को आरोपी बिजनेसमैन के घर पहुंच गया। उस समय घर पर पीड़ित और उनकी पत्नी मौजूद थे। बिजनेस और फैक्ट्री विजिट की बात करते हुए आरोपी ने अचानक रिवाल्वर निकालकर धमकाते हुए कहा कि यह मेरा बिजनेस है। दस दिन में एक करोड़ देने होंगे, वरना पूरे परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा। तुम मुझे अभी नहीं जानते। यह कहकर वह चला गया। इसके बाद आरोपी लगातार कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां देता रहा। रुपए के इंतजाम के बारे में पूछता रहा और पीड़ित के बेटे के नंबर पर धमकी भरे वीडियो मैसेज भी भेजे। बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery