Wednesday, November, 05,2025

करप्शन की मछली बड़ी हो या छोटी, सभी पर होगा एक्शनः गुप्ता

जयपुर: एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। नई जिम्मेदारी संभालने के अवसर पर एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजी गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली और आगामी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। गुप्ता ने कहा कि एमीबी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से काम करेगी। उन्होंने कहा कि एसीबी की अधिकतर कार्रवाई जनसाधारण से मिली सूचनाओं पर आधारित होती हैं और इसलिए भ्रष्टाचार की जानकारी देने से लोगों को घबराना नहीं चाहिए। गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार की मछली बड़ी हो या छोटी, सभी पर कार्रवाई होगी। कानून सभी के लिए समान है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई और टीम भावना सबसे बड़ी शक्ति है। डीजी गुप्ता ने कहा कि विभाग में नए अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो तकनीकी रूप से ज्यादा सक्षम और टेक्नो-फ्रेंडली हैं। लंबित मामलों के निस्तारण के लिए प्रत्येक फाइल के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाएगा।

जयपुर कमिश्नरेट में संगठित अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी

नवनियुक्त पुलिस कमिश्रर सचिन मित्तल ने सोमवार को संगठित अपराध, गैंगस्टर्स और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के नेतृत्व में कमिश्नरेट की विशेष टीमों की बैठक ली। कमिश्नर मित्तल ने सीएसटी में नई नियुक्तियों के निर्देश दिए, जिसके तहत चार इंस्पेक्टर और बीस पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए कमिश्नरेट में तैनात अधिकारियों की कार्यशैली का मूल्यांकन किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का चयन कर उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

आय से अधिक संपत्ति के मामलों में भी कार्रवाई

डीजी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामलों में सबसे पहले सूचनाओं का गोपनीय सत्यापन किया जाता है ताकि निर्दोष पर कोई कार्रवाई न हो। जांच पूरी होने के बाद अभियोजन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नियमित रूप से अभियोजन स्वीकृतियां जारी कर रही है, जिससे दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

श्रीवास्तव ने संभाला डीजी ऑपरेशन्स का पद

इधर, प्रदेश में पहली बार नियुक्त हुए डीजी (ऑपरेशन्स) आनंद श्रीवास्तव ने भी सोमवार को घाटगेट स्थित एसओजी कार्यालय में स्पेशल डीजी (ऑपरेशन्स) के पद पर कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और वर्तमान में चल रहे ऑपरेशन्स की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान श्रीवास्तव ने आगामी दिनों में शुरू होने वाले नए ऑपरेशन्स के संबंध में विस्तृत चर्चा की और संबंधित टीमों को आवश्यक टास्क सौंपे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery