Sunday, October, 12,2025

प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि के विकास में दें योगदान: सीएम

सूरत/जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को गुजरात दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम ने सूरत में आयोजित प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान का संबंध केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी गहरा है। दोनों राज्यों के बीच रत्न, आभूषण, फार्मा, वस्त्र उद्योग और प्रस्तावित पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

सीएम ने प्रवासी राजस्थानियों की उपलब्धियों को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि वे अपनी कर्मभूमि सूरत के साथ मातृभूमि राजस्थान के विकास में भी योगदान दें। उन्होंने सूरत और राजस्थान को उद्यमिता, सृजनशीलता और धैर्य की साझा भावना से जोड़ा। सूरत हीरे और सिंथेटिक टेक्सटाइल्स के लिए प्रसिद्ध है, जबकि राजस्थान रंगीन पत्थरों, कुंदन, मीनाकारी, वस्त्र और रत्नों के लिए जाना जाता है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि मिलकर राजस्थान को विश्व का 'जेम्स एंड ज्वेलरी हब' बनाया जा सकता है। उन्होंने 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में प्रवासी राजस्थानियों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आमंत्रण दिया और विज्ञान, व्यवसाय, कला, खेल, साहित्य, सिनेमा, संगीत और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान पर सम्मान पुरस्कार की घोषणा की।

निवेश के लिए किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार दिसंबर में प्रदेश में पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी शुरू करने जा रही है और निवेशकों को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स व डेटा सेंटर्स स्थापित करने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों को आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, पर्यटन और खनन जैसे क्षेत्रों में निवेश का आमंत्रण दिया। शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए राजस्थान फाउंडेशन के 26 चैप्टर्स देश और विदेश में सक्रिय हैं, जो संवाद, सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को सराहा

सीएम ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय के जल संरक्षण और भूजल पुनर्भरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से राज्य सरकार की योजनाओं जैसे पंचायत समिति नंदीशाला जन सहभागिता योजना, भामाशाह योजना, ज्ञान संकल्प पोर्टल तथा सरकारी कॉलेजों, अस्पतालों और विद्यालयों के नामकरण जैसी पहल में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक पुष्पेंद्र सिंह, छगन सिंह राजपुरोहित, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, सीआईआई दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन हेतुल मेहता सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery