Wednesday, November, 26,2025

5 स्थानों पर छापा, 1 करोड़ का अवैध लौह अयस्क जब्त

जयपुर: राजस्थान में खान विभाग ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में अवैध खनन के मामलों का पर्दाफाश होने के बाद खान विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच स्थानों पर छापेमारी की। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन सर्वे के जरिए अवैध खनिज प्रसंस्करण और भंडारण की गतिविधियों का खुलासा हुआ, जिसके बाद बहरोड़, चिमनपुरा और नारेड़ा सहित अन्य इलाकों में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य का 1895 टन अवैध लौह अयस्क जब्त किया गया।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई और इसमें विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत की निगरानी में कई इलाकों में दबिश दी गई। खनिज विभाग की ओर से जब्त किए गए अवैध लौह अयस्क में रॉ और फिनिश खनिज दोनों शामिल हैं। बहरोड़ के रीको एरिया स्थित गिरीश मिनरल्स एंड ग्राइंडिंग कंपनी में 90 टन रॉ और 160 टन फिनिश लौह अयस्क पाया गया। यहां के कंपनी रिकॉर्ड में मेसेनरी स्टोन और रेड ऑकर का जिक्र था, जबकि मौके पर लौह अयस्क की ढेरियां पाई गई। इसके बाद विभाग ने बहरोड़ थाने में एमएमडीआर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई। नारेड़ा में बांके बिहारी माइन एंड मिनरल्स से 295 टन फिनिश लौह अयस्क जब्त किया गया, जबकि नीम का थाना क्षेत्र में 600 टन लौह अयस्क पकड़ा गया, जिसमें 450 टन फिनिश और 150 टन रॉ खनिज शामिल था। चिमनपुरा में 800 टन अवैध लौह अयस्क जब्त किया गया। अधीक्षण अभियंता (खनिज) एन.एस. शक्तावत ने बताया कि यह कार्रवाई तीन दिन तक जारी रही, जिसमें कुल पांच स्थानों पर छापे मारे गए। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। खान विभाग ने खनन पट्टों के मालिकों और खनिज अभियंताओं को चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी खनिज कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डेटा अपडेट करने की सख्ती

विभाग ने सभी खनिज अभियंताओं और सहायक अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं कि वे 10 अक्टूबर तक लीज प्रोफाइल और डिमांड रजिस्टर का डेटा अपडेट कर लें। इसके बाद विभागीय डैशबोर्ड पर प्रगति की निगरानी की जाएगी। लीजधारकों को चेतावनी दी गई है कि अगर समय सीमा के भीतर जानकारी अपडेट नहीं की गई तो उनके खनन पट्टों का रवन्ना रोक दिया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery