Wednesday, November, 05,2025

जयपुर के ट्रैफिक की लगाम अब संभालेंगी थाना पुलिस

जयपुर: नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बुधवार को यातायात पुलिस की रिव्यू बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और जाम-फ्री बनाने के उद्देश्य से कई दिशा-निर्देश जारी किए।

यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद कमिश्नर मित्तल ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक सुधार को प्राथमिकता में रखते हुए प्रभावी कार्रवाई करें। कमिश्नर मित्तल ने कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में एक किलोमीटर लंबी सड़क का चयन कर उसे अतिक्रमण मुक्त और जाम-फ्री बनाएं। इसके साथ ही यातायात पुलिस को निर्देश दिए गए कि वह शहर के चार बड़े चौराहों का चयन कर वहां यातायात सुधार कार्य शुरू करे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग ट्रैफिक जाम के मुख्य कारण हैं, जिन्हें प्राथमिक स्तर पर हटाया जाना जरूरी है। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाए और ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसी तरह ओवरस्पीड वाहनों की पहचान कर उन्हें ट्रेस करने और चालान की कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।

उन्होंने सभी यातायात अधिकारियों को सुबह और शाम के समय फील्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच, डीसीपी सुमित मेहरड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पीक आवर्स में थाना पुलिस संभालेगी जाम प्वाइंट्स

जयपुर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नई रणनीति अपनाई है। पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब शहर की थाना पुलिस अपने क्षेत्र में ऐसे स्थानों की पहचान करेगी, जहां पीक आवर्स में सबसे अधिक ट्रैफिक जाम रहता है। इन जाम प्वाइंट्स पर थाना पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे। यह पहली बार होगा जब जयपुर में थाना पुलिस सीधे यातायात व्यवस्था में भूमिका निभाएगी। मित्तल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस बल सीमित होने के कारण थाना पुलिस को इस व्यवस्था में शामिल किया गया है। सुबह और शाम के व्यस्त समय में थाना स्तर की टीमें यातायात को नियंत्रित करेंगी और जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय करेंगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था फिलहाल प्रायोगिक तौर पर लागू की जा रही है और यदि परिणाम सकारात्मक रहे तो इसका दायरा आगे बढ़ाया जाएगा। मित्तल ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नागरिकों को राहत देना और शहर की सड़कों को सुचारू बनाना है।

75 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ


जयपुर पुलिस पुलिस की चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में 75 लाख रुपए की लागत से तैयार डिजिटल लाइब्रेरी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा और पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह लाइब्रेरी महिंद्रा वर्ल्ड सिटी लिमिटेड के सहयोग से बनाई गई है। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने कहा कि पुलिस लाइन का कार्य जिम्मेदारी और परिश्रम से भरा होता है। ऐसे में परिसर के भीतर डिजिटल लाइब्रेरी हमारे कार्यक्रम के लिए ज्ञान, प्रेरणा और शांति का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी इस लाइब्रेरी का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने ज्ञान और दक्षता में सुधार कर सकेंगे। साथ ही इसका लाभ पुलिस कर्मियों के परिवारजन भी उठा सकेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों से इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, महिंद्रा की ओर से अमित कुमार सिन्हा, विक्रम गोयल, डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा, करण शर्मा, राजर्षि राज वर्मा, सुमित मेहरड़ा, अभिजीत सिंह, सुशील कुमार, अतिरिक्त डीसीपी शिल्पा चौधरी और लाखन सिंह मीणा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery