Tuesday, November, 25,2025

बहुत खास होगी केसरिया रंग की धर्म ध्वजा... सूर्यदेव भी होंगे विराजमान

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारियां जोरों से जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को ध्वज फहराएंगे और इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिविशिष्ट अतिथि होंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पतराय ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में बताया कि मंदिर के शिखर पर लहराने वाला ध्वज बहुत ही खास होगा। ये केसरिया रंग का होगा तथा इस पर सूर्यदेव विराजमान होंगे। ध्वज का आकार त्रिकोणीय है और इसे 191 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाया जाना है। केसरिया ध्वज पर सूर्य के मध्य 'ऊं' अंकित है। सूर्य प्रभु श्रीराम के वंश का प्रतीक और 'ॐ' परमात्मा का प्रथम नामाक्षर है। इसके अतिरिक्त कोविदार वृक्ष अयोध्या के राजवंश की सत्ता का चिह्न रहा है, जो वाल्मीकि रामायण और हरिवंश पुराण में वर्णित है। राय ने ध्वज को राम राज्य की आदर्श परिकल्पना, समाज में निर्भय वातावरण के निर्माण, और 'राम सबके और सबके राम' की भावना का जीवंत प्रतीक बताया।

25 नवंबर को अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। हजारों पुलिसकर्मी, PAC, CRPF और खुफिया एजेंसियां तैनात रहेंगी। पूरे शहर की निगरानी ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से की जाएगी।

40 से 80 चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था

हवाई अड्डे पर 40 से 80 चार्टर्ड विमानों के प्रबंधन की व्यवस्था की गई है, हालांकि विमानों की पार्किंग आसपास के हवाई अड्डों पर ही की जाएगी। सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के 100 जवान तैनात किए जाएंगे।

अतिथियों के लिए 1,600 कमरों की व्यवस्था

ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित अतिथियों को ठहराने के लिए ट्रस्ट की ओर से 1,600 कमरों की व्यवस्था की गई है। कारसेवकपुरम, रामसेवकपुरम और तीर्थ क्षेत्र पुरम में भी आवासीय व्यवस्था की गई है। अयोध्या में जिन मन्दिरों द्वारा श्री राम बारात निकाली जाती है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इसका समय शाम चार बजे के बाद ही रखें।

ध्वजारोहण के दिन रोजाना की तरह नहीं होंगे दर्शन

राय ने कहा कि समारोह तैयारियों को देखते हुए मुख्य समारोह की पूर्व संध्या पर कितने समय तक दर्शन चलेंगे, यह अभी तय होना है। ध्वजारोहण के दिन प्रतिदिन की भांति दर्शन नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के दिन 25 नवंबर को प्रातः आठ बजे मंदिर परिसर में प्रवेश प्रारम्भ होकर नौ बजे बंद हो जाएगा। दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम पूर्ण कर लिया जाएगा, इसके बाद आमंत्रित अतिथिगणों को पंक्तिबद्ध दर्शन कराए जाएंगे, जिसमें तीन घण्टे तक लग सकते हैं। 24 नवंबर की रात्रि से ही दर्शन बंद हो जाएंगे। लेकिन ध्वजारोहण समारोह का दूरदर्शन के सभी चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery