Wednesday, November, 05,2025

नए कोर्ट भवन के शुभारंभ पर भड़के वकील, टेंट में लगाई आग

अजमेर: जयपुर रोड स्थित नए जिला न्यायालय भवन के शुभारंभसमारोह के दौरान बुधवार को वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. पी. शर्मा जब नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचे तो उस समय बड़ी संख्या में वकील मुख्य द्वार के बाहर नारेबाजी करने लगे। वकीलों का आरोप है कि नए जी प्लस-2 मंजिला भवन में उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। 22 बीघा जमीन पर बने इस न्यायालय परिसर में कुल 356 चैंबर प्रस्तावित थे, लेकिन केवल 78 ही तैयार किए गए हैं। वकीलों का कहना है कि इतने सीमित चैंबरों में 400 वकील भी नहीं बैठ सकते, जबकि वर्तमान में करीब डेढ़ हजार से अधिक अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रहे हैं। इससे पहले सुबह वकीलों ने नए भवन के मुख्य द्वार पर लगाए गए टेंट को तोड़ दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। उन्होंने जिला प्रशासन और हाई कोर्ट से मांग की कि सभी वकीलों के लिए पर्याप्त चैंबर और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तभी कोर्ट को पूरी तरह से शिफ्ट किया जाए।

जिला जज से मुलाकात कर बताई समस्याएं

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक रावत ने बताया कि नए भवन से वकीलों को आधुनिक सुविधाओं की उम्मीद थी, लेकिन बजट की कमी के कारण केवल 78 चैबर ही तैयार किए जा सके हैं। अगर एक चैंबर में 5 वकील भी बैठें, तो भी सभी को जगह नहीं मिलेगी। रावत ने बताया कि इस विषय में बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने जिला जज से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई हैं। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी अधिवक्ताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक वे कोर्ट के नए भवन में स्थानांतरण का विरोध जारी रखेंगे।

भवन की विशेषताएं

नया जिला न्यायालय भवन बेसमेंट सहित जी प्लस-2 मंजिला है। इसमें दो लिफ्ट, लिटिगेशन रूम, कैंटीन, लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, बार काउंसिल हॉल, डिस्पेंसरी, पोस्ट ऑफिस और बैंक जैस सुविधाएं शामिल हैं। बेसमेट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि विजिटर पार्किंग परिसर के बाहरी क्षे में होगी।

138 करोड़ रुपए में बना नया भवन

इस भवन का निर्माण कार्य 23 मार्च 2018 को शुरू हुआ था। इसे 21 सितंबर 2019 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड महामारी और बजट में देरी के कारण काम कई बार रुका। कुल 138 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह भवन मार्च 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ। 19 अप्रैल 2025 को इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery