Wednesday, November, 05,2025

आरएएस-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी अजमेर के कुशल टॉपर

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS-2023 का फाइनल रिजाल्ट बुधवार देर शाम घोषित कर दिया। आयोग ने 972 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद पोस्टिंग दी जाएगी। अजमेर के कुशल चौधरी टॉपर रहे। जयपुर की राशि कुमावत ने प्रदेशभर में छठी रैंक हासिल की। यह भर्ती प्रक्रिया 28 जून 2023 को शुरू हुई थी और 27 महीनों के बाद पूरी हुई। आयोग ने पहली बार इंटरव्यू के अगले ही दिन फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। सभी श्रेणियों की कट ऑफ भी घोषित की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी मेरिट आसानी से पता चल सकेगी।

टॉप-10 में अजमेर-नागौर का दबदबा

इस बार टॉप-3 में सभी उम्मीदवार अजमेर से है। कुशल चौधरी ने पहला, अंकिता पाराशर ने दूसरा और परमेश्वर चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जयपुर की राशि कुमावत ने छठा स्थान हासिल किया और जिले से टॉप 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र उम्मीदवार बनीं। टॉप 10 में दो महिलाएं शामिल है, जबकि आठ पुरुष अभ्यर्थियों ने जगह बनाई। नागौर से तीन, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर से एक एक उम्मीदवार टॉप-10 में रहे। झुंझुनू के रजन शर्मा ने चौगा, नागौर के विक्रम सिंह खिरिया ने पांचवां, नागौर के अंजनी कुमार ने सातवां, हनुमानगढ़ के प्रदीप सहारण ने आठवा, नागौर के कमल चौधरी ने नवां और बीकानेर के विकास सियाग ने दसवा स्थान प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

सीएम भजनलाल शर्मा ने आरण्टस 2023 परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित होने पर चयनित अभ्यर्थियो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता युवाओं की मेहनत और लगन का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों से कहा कि अब उन्हें राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए समयबद्ध और पारदर्शी प्रणाली अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुल पद और चयन प्रक्रिया

  • पहले 905 पदों के लिए निकली भर्ती बढ़ाकर 972 पद कर दी गई।
  • राज्य सेवा: 491 पद
  • अधीनस्थ सेवा: 481 पद
  • चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल थे। इंटरव्यू में 100 अंकों की भूमिका निर्णायक रही। अब चयनितों की सूची कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद उन्हें प्रशिक्षण और पोस्टिंग दी जाएगी।

RAS-2024 की भर्ती प्रक्रिया जारी

RAS-2024 की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। प्रीलिम्स और मैन्स हो चुके हैं। अब 2,461 उम्मीदवार इटस्थ्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इंटरव्यू की तारीख जल्द पोषित होने की संभावना है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery