Friday, April, 11,2025

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं ने छीनी कई जिंदगियां चार भीषण सड़क हादसों में छह भाइयों समेत 12 लोगों की मौत

जयपुर/बीकानेर/अलवर: प्रदेश में हुए चार भीषण सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। बीकानेर के देशनोक में एक कार पर राख से भरा ट्रोला पलटने से छह भाइयों की मौत हो गई, वहीं बीकानेर में ही जयपुर हाईवे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मृत्यु हो गई। 

उधर, बाड़मेर में बोलेरो कैंपर और वैगनआर के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। इधर, अलवर में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे पुत्र की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर घायल हो गया।

बीकानेर के देशनोक में बारात में खाना खाकर कार से घर लौटते छह भाइयों की कार पर बुधवार रात राख से भरा ट्रोला पलट गया, जिससे 6 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। परिजनों के लिए रास्ते में आइसक्रीम खाते हुए ली गई सेल्फी उनकी आखिरी याद बन गई। दरअसल, सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीर देखकर एक पड़ोसी ने नंबर से गाड़ी को पहचान लिया और वह मौके पर पहुंच गया। अलबत्ता, परिजन रातभर इस हादसे से बेखबर रहे। जहां बुधवार शाम तक खुशियों का माहौल था, वहां सुबह होते ही मातम पसर गया। सभी नोखा (बीकानेर) के रहने वाले थे।

हादसे में पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम और उनके भाई मूलचंद (45) निवासी मरोठी चौक, श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम व उनके भाई द्वारिका प्रसाद (45) निवासी पंचारिया चौक, करणीदान (50) पुत्र मोहनराम निवासी पंचारिया चौक और अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ निवासी चाचा नेहरू स्कूल के पास की मौत हो गई। जब नोखा में गुरुवार को एक साथ 6 भाइ‌यों की अर्थी निकली, तो पूरा कस्बा शोक में डूब गया। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

बाइक पर 4 दोस्त सवार, 3 की मौत

बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। एक ही बाइक पर 4 दोस्त सवार थे। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि यह सड़क हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्थित हेमासर से 2 किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे 11 पर सड़क हादसा हुआ। रेवंतराम (17) पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम (18) पुत्र अर्जुनराम मेघवाल, रामलाल (18) पुत्र छोटूराम मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल, नेमीचंद (17) पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी शेरूणा एक ही बाइक से श्रीडूंगरगढ़ से गांव बापेठ जा रहे थे। इस हादसे में रेवंतराम, जीतूराम और नेमीचंद की मौत हो गई।

बोलेरो कैंपर-कार में भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

उधर, बाड़मेर-जैसलमेर हाईवे पर कार सवार 2 लोग जिंदा जल गए। दोनों वैगन आर कार में सवार थे। बोलेरो कैंपर और वैगनआर के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। बोलेरो में सवार 3 लोग घायल हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। शिव थाना इंचार्ज मनीष देव के अनुसार, गुरुवार को सुबह वैगन आर कार नेशनल हाईवे-68 पर बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। आगोरिया गांव फांटा के पास कार की बोलेरो कैंपर से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इससे दोनों कारों में अचानक आग लग गई। कार सवार दोनों लोग अंदर ही फंस गए और दोनों जिंदा जल गए। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। कार के नंबरों के आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पता चला है कि मृतक गुजरात के रहने वाले थे।

ट्रक ने पिता-पुत्र को कुचला... पुत्र की मौत

अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अलाहपुर मोड पर बुधवार रात एक ट्रक ने पिता-पुत्र को कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, सावड़ी का बास के रहने वाले प्रदीप सिंह (17) की मौत हुई है। उनके पिता नरेंद्र सिंह घायल है। उनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery