Tuesday, November, 04,2025

क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में पिछले 20 वर्षों का सबसे स्वतंत्र और राजनीतिक प्रभाव से मुक्त पुलिस फेरबदल किया है?

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ 34 आईपीएस के अधिकारियों तबादले किए हैं। हाल के वर्षों में और मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह सबसे निर्णायक प्रशासनिक फेरबदल में से एक के रूप में माना जा रहा है। राजस्थान के ब्यूरोक्रेटिक परिदृश्य
राजीव शर्मा में एक दुर्लभ मौका है जहां तबादलों में राजनीतिक प्रभाव या दखलंदाजी को पूरी तरह से दूर रखा गया है। लगभग दो दशकों में यह पहली बार हुआ है जब तबादला सूची में कथित तौर पर किसी भी केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों या दिल्ली या जयपुर में बैठे किसी भी संवैधानिक सत्ता केंद्र का कोई स्पष्ट हस्तक्षेप अथवा प्रभाव दृष्टिगोचर नहीं हुआ है। राज्य सरकार से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तबादलों से
जुड़े फैसले पूरी तरह पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा और कुछ चुनिंदा विश्वसनीय अधिकारियों के परामर्श के बाद ही लिए गए। तबादलों की इस रणनीति से पुलिस महकमे में व्यापक चर्चा छिड़ गई है। कई लोग एक-दूसरे से यह सवाल करते पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में मुख्यमंत्री भजन लाल शमां ने राजस्थान की पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त कर दिया है? पुलिस विभाग में होने वाले स्थानान्तरणों पर नजर रखने वालों का मानना है कि
समय के साथ चली आ रही परंपराओं में यही रहा है कि थाना प्रभारी (एसएचओ) से लेकर महानिदेशक (डीजी) तक के स्तर तक की नियुक्तियों, पोस्टिंग्स और प्रमोशन में राजनीतिक हस्तक्षेप की खबरों का बाजार गरम रहा है। बिना किसी दबाव या दखल के इस फेरबदल ने लंबे समय से चले आ रहे चलन को तोड़ दिया है।

मुख्यमंत्री शर्मा के इस कदम को राजस्थान पुलिस के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है, जो सच्चे अर्थों में योग्यता, वरिष्ठता और पेशेवर ईमानदारी पर केंद्रित है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ने नई नियुक्तियों में योग्यता और वरिष्ठता को केंद्रीय मानदंड बनाया है और इसी मानदंड को अमलीजामा पहनाया है। सूत्र यह भी कहते हैं कि फेरबदल में पुलिस महानिदेशक की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। इसके पीछे वजह बताई जाती है कि गुरुवार शाम जारी की गई बहुप्रतीक्षित सूची को अंतिम रूप देने से पहले एक-दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनौपचारिक रूप से विचार-विमर्श किया गया था। इस फेरबदल को व्यापक रूप से 'योग्यता-आधारित सूची' माना जा रहा है। जाहिर है कि मुख्यमंत्री के इस फेरबदल ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों का ध्यान स्वतः ही आकर्षित किया है। कहने की जरूरत नहीं कि इन तबादलों से पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। इस फेरदबल से भजन लाल शर्मा की छवि एक ऐसे निर्णायक नेता के रूप में और मजबूत हुई है जिनका बाहरी दबावों के आगे झुके बिना गवर्नेस पर पूरा नियंत्रण है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery