Saturday, December, 20,2025

विधायकों का आरोपों से इनकार, पेश करेंगे दस्तावेज

जयपुर: विधायक निधि से विकास कार्यों में कमीशन मांगने के आरोपों से जुड़े मामले में शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा की सदाचार कमेटी ने तीनों आरोपित विधायकों से पूछताछ की। कमेटी ने बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, हिंडौन की कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा से अलग अलग पूछताछ की। सबसे पहले बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत, फिर हिंडौन से कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और अंत में खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा समिति के सामने पेश हुए। कमेटी के सभापति कैलाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस कार्रवाई में तीनों विधायकों ने आरोपों से इनकार किया और सबूत पेश करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कमेटी ने मंजूर करते हुए 15 दिन का समय दिया है।

डांगा ने तबीयत खराब होने का दिया हवाला

सभापति वर्मा ने बताया कि ऋतु बनावत ने 10 दिन, अनीता जाटव ने 7 दिन और रेवंतराम डांगा ने 15 दिन का समय मांगा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब तीनों को अलग-अलग तारीखों पर दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। डांगा ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि वे सभी सवालों के जवाब अगली पेशी में देंगे। वर्मा ने बताया कि तीनों विधायकों ने आरोपों का खंडन किया है। समिति अब स्टिंग करने वाले पत्रकार को भी बुलाकर पूछताछ करेगी।

अनीता जाटव ने हस्ताक्षर अपने नहीं बताए

वर्मा ने बताया कि अनीता जाटव ने कहा कि जिस पत्र और राशि को लेकर स्टिंग हुआ, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने पत्र पर लगे सील-हस्ताक्षर को भी अपना नहीं बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। अनीता ने कुछ दस्तावेज कमेटी को सौंपे और 7 दिन का समय मांगा। वहीं, डांगा ने कमेटी के सामने कहा कि वे अपने काउंसलर और सलाहकारों से पूरी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने 15 दिन का समय मांगा है।

ऋतु बनावत ने सीबीआई जांच की मांग की

पूछताछ के दौरान ऋतु बनावत ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो एडिट किया गया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में विधायक निधि से जारी सभी कार्यों और राशि की जांच करा ली जाए। कमेटी सभापति ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में जरूरत पड़ी तो ऋतु बनावत के पति को भी नोटिस देकर बुलाया जा सकता है।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery