Tuesday, December, 16,2025

नए साल पर 59 आईएएस अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

जयपुर: नया साल 2026 राजस्थान के आईएएस अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा हैं। कार्मिक विभाग और मुख्य सचिव स्तर पर प्रमोशन को लेकर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। जिसके तहत 59 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी वर्ष के अंत में अधिकारियों को यह तोहफा मिलेगा, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। सचिवालय सूत्रों के अनुसार, यह पदोन्नतियां प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कैडर प्रबंधन को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही हैं। केंद्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों को परफॉर्मा प्रमोशन से लाभमिलेगा, ताकि उनकी वरिष्ठता बनी रहे। नए साल पर यह प्रमोशन अधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

10 आईएएस को सचिव पद पर पदोन्नतिः 2010 बैच के 10 आईएएस प्रकाश राजपुरोहित (केंद्र में, परफॉर्मा प्रमोशन), डॉ. जितेंद्र सोनी, इंद्रजीत सिंह (केंद्र में, परफॉर्मा प्रमोशन), नेहा गिरी, विश्वमोहन शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र विजय, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद को सचिव पद पर पदोन्नति मिलेगी।

23 आईएएस का कनिष्ठ से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशनः 2013 बैच के 23 आईएएस का कनिष्ठ से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन किया जाएगा। इनमें आशीष गुप्ता (केंद्र में, परफॉर्मा), नथमल डिडेल, नम्रता वृष्णि, कानाराम, अंशदीप (केंद्र में, परफॉर्मा), आलोक रंजन, नगिक्या गोहेन, अरविंद कुमार पोसवाल, प्रदीप के गवांडे, महावीर प्रसाद मीणा, रामदयाल मीणा, खजान सिंह, एमएल चौहान, डॉ. रश्मि शर्मा, एलएन मंत्री, इकबाल खान, कल्पना अग्रवाल, मनीषा अरोड़ा, पुष्पा सत्यानी, श्रुति भारद्वाज, अरुण कुमार पुरोहित, मुकुल शर्मा, अजय सिंह राठौड़ शामिल हैं।

वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से क. प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशनः 2017 बैच के 10 आईएएस को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिलेगा। इनमें आईएएस उत्सव कौशल, गौरव सैनी, श्वेता चौहान, अवधेश मीना, देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अक्षय गोदारा, श्रीनिधि बीटी, डॉ. सौम्या झा, महेंद्र खड़गावत शामिल हैं।

12 IAS का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशनः 2022 बैच के 12 आईएएस यक्ष चौधरी, प्रीतम कुमार, यशार्थ शेखर, डॉ. अंशु प्रिया, सक्षम गोयल, दिव्यांश सिंह, श्रद्धा गोम, मोहित कासनिया, भाईसारे शुभम अशोक, सोनिका कुमारी, श्रेष्ठाश्री और चारू को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशन दिया जाएगा।

दो आईएएस बनेंगे एसीएस

1996 बैच के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा व आलोक गुप्ता प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत होंगे।

दो आईएएस बनेंगे सचिव से प्रमुख सचिव

2001 बैच के आईएएस डॉ. केके पाठक को केंद्र में होने से परफॉर्मा प्रमोशन मिलेगा। वहीं, नवीन जैन सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery