Wednesday, November, 05,2025

बिहार चुनाव ड्यूटी में राजस्थान के 10 आईएएस और तीन आईपीएस लगाए, पांच अफसर रवाना

जयपुर: बिहार चुनाव ड्यूटी में अब राजस्थान के 10 आईएएस और 3 आईपीएस को लगाया गया है। शुरू में चुनाव आयोग ने अपने स्तर पर जो 15 आईएएस के नाम चयनित कर उन्हें 3 अक्टूबर को ब्रीफिंग के लिए दिल्ली बुलाया था, उनमें कई नाम बदल गए हैं। इसके साथ ही 15 की जगह अब केवल 10 आईएएस और 3 आईपीएस की ही फाइनल ड्यूटी लगी है। ये हैं- मंजू राजपाल, अंबरीश कुमार, अर्चना सिंह, मनीषा अरोड़ा, एम.एल. चौहान, पुष्पा सत्यानी, आशीष मोदी, बचनेश कुमार अग्रवाल, महावीर प्रसाद मीणा और हैं- शरत वी. सरवण कुमार। तीन आईपीएस सुहासा और कविराज, राघवेंद्र अजयपाल लांबा। बताया गया है कि राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अफसरों की संख्या कम करने और कई अफसरों को छूट देने का आग्रह किया था। इसी आग्रह को स्वीकार करते हुए नए नामों की अंतिम सूची बनी है। पहले चरण के चुनाव के लिए 5 आईएएस बुधवार को रवाना भी हो गए।

इनमें मंजू राजपाल, एम.एल. चौहान, आशीष मोदी, बचनेश अग्रवाल और महावीर प्रसाद मीणा शामिल हैं। इन पांचों आईएएस के पदों का एडिशनल चार्ज भी कार्मिक विभाग ने दूसरे अफसरों को सौंप दिया है। बाकी 5 आईएएस को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 19 अक्टूबर को अपने ड्यूटी स्थान पर पहुंचने के चुनाव आयोग के निर्देश हैं। गौरतलब है कि ये सभी अफसर अब बिहार में चुनाव संपन्न हो जाने और 14 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही वापस लौटेंगे। इस तरह पूरे एक महीने इनके पदों की जिम्मेदारी बतौर एडिशनल चार्ज दूसरे आईएएस के कंधों पर रहेगी। प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि राज्य में पहले से ही आईएएस के लगभग 40 पदों का काम एडिशनल चार्ज के भरोसे चल रहा है। अब यह गिनती 50 तक पहुंच जाएगी। जबकि तबादला सूची का कोई अता-पता नहीं है।

3 आईएएस और 2 आईएफएस विदेश दौरे पर जाएंगे

राज्य के तीन वरिष्ठ आईएएस और दो आईएफएस अधिकारी इसी माह विदेश दौरे पर जाएंगे। कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों की अनुपस्थिति के दौरान उनके पदों के अतिरिक्त प्रभार दूसरे अफसरों को सौंपे हैं। आईएएस संदीप वर्मा 20 से 22 अक्टूबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान एसीएस कौशल विकास व रोजगार विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आईएएस समित शर्मा को सौंपा गया है। आईएएस आनंद कुमार 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक केन्या दौरे पर रहेंगे। उनका एसीएस वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज एसीएस कुलदीप रांका को सौंपा गया है। वहीं, प्रमुख वित्त सचिव वैभव गालरिया 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे। इस अवधि में उनका वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पद का प्रभार सचिव नवीन जैन को दिया गया है। साथ ही, सीएमडी मेट्रो और एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कार्यभार देबाशीष पृष्टि को सौंपा गया है। इसके अलावा, आईएफएस पवन कुमार उपाध्याय 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विदेश में रहेंगे। उनके पद का अतिरिक्त कार्यभार आईएफएस शिखा मेहरा को सौंपा है। आईएफएस टी.जे. कविता भी 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगी। उनके पद का कार्यभार आईएफएस एस.आर. वेंकटेश्वर मूर्ति देखेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery