Saturday, December, 27,2025

विद्या भारती बना रहा राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींवः हरिभाऊ बागडे

जयपुर: विद्या भारती क्षेत्रीय प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि विद्या भारती कोई साधारण संगठन नहीं, बल्कि संस्कार-निर्माण से जुड़ी शिक्षण संस्कृति है। यह देश का सबसे बड़ा गैर-सरकारी शिक्षा संस्थान होने के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र गढ़ने वाला राष्ट्रीय अभियान है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर राष्ट्र को नई दिशा देने में विद्या भारती की महती भूमिका है। रटंत शिक्षा को समाप्त कर नवाचार-केंद्रित शिक्षा के प्रसार में भी इसका योगदान अतुलनीय है। नई शिक्षा नीति के आलोक में विद्या भारती विद्यालयों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। राज्यपाल ने विद्या भारती के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि नानाजी देशमुख की प्रेरणा से गोरक्षपीठ, गोरखपुर में पहला सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित हुआ था, जिसका उद्देश्य भारतीय मूल्यों संस्कृति पर आधारित युवा पीढ़ी को राष्ट्र-निर्माण के लिए तैयार करना था। बाद में यह अखिल भारतीय विद्या भारती के रूप में देशभर में
फैला। राज्यपाल ने दूरस्थ ग्रामीण, वनवासी, पर्वतीय एवं झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में शिशु वाटिका से उच्च शिक्षा तक सुविधा पहुंचाने के लिए विद्या भारती की सराहना की। उन्होंने प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपराओं को एकीकृत करते हुए मूल्य-आधारित शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रीय जागरूकता के कार्यों को दूसरे क्षेत्रों में भी प्रसारित करने पर बल दिया।

राज्यपाल ने सैनिकों को किया नमन

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष में रविवार को देश के जांबाज सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए सैनिक कल्याण कोष में स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग दिया। सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल की जैकेट पर प्रतीकात्मक झंडा बैज लगाया। राज्यपाल ने कहा कि सीमाओं पर डटे हमारे सैनिकों की अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता से हर भारतीय को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए मुक्तहस्त सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वरिंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की जैकेट पर झंडा (बैज) लगाते सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़। साथ में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़।

कश्मीर के विद्यार्थियों से मिले राज्यपाल

भारत दर्शन अभियान के तहत कश्मीर से राजस्थान आए 25 विद्यार्थियों ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। राज्यपाल ने बच्चों के भारत भ्रमण के अनुभव सुने और कहा कि यह अभियान 'एक भारत-श्रेष्ठ 'भारत' की संकल्पना को साकार करता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक विविधता में एकता का संदेश देने वाली भारत-भूमि की चर्चा करते हुए उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery