Sunday, April, 06,2025

नए डीटीए की नियुक्ति में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की राय रहेगी अहम

जयपुर: कोष एवं लेखा निदेशक के पद पर लगभग 4 साल की लंबी पारी खेलने के बाद भूपेश कुमार माथुर शुक्रवार को रिटायर हो गए। 

वित्त विभाग ने फिलहाल ब्रजेश किशोर शर्मा को इस पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। भूपेश माथुर (1989 बैच) ने पिछली कांग्रेस सरकार में जुलाई 2021 में इस पद की कमान संभाली थी। नई सरकार ने वित्त विभाग के जिस तरह दूसरे सीनियर अफसरों को यथावत रखा, उसी तरह निदेशक की इस बड़ी व महत्वपूर्ण कुर्सी पर भूपेश को भी चेंज नहीं किया।

जानकारों के अनुसार, इस पद पर इतनी लंबी पारी हाल के वर्षों में लेखा सेवा के किसी दूसरे अफसर ने नहीं खेली है। जिन ब्रजेश शर्मा (1992 बैच) को फिलहाल एडिशनल चार्ज दिया गया है, वे जुलाई 2021 से निदेशक बजट के महत्वपूर्ण पद पर काबिज हैं। वे अक्टूबर 2025 में रिटायर होंगे। बहुत संभव है कि तब तक डीटीए का एडिशनल चार्ज भी उन्हीं के पास रहने दिया जाए, क्योंकि अगले महीनों में निदेशक बजट के पास काम का ज्यादा बोझ नहीं है। सूत्रों के अनुसार, इस पद के दावेदारों में ओमकार मल राजोतिया सबसे सीनियर हैं। वे जून 2021 से जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में निदेशक (वित्त) की जिम्मेदारी संभाले गए हैं। उनके रिटायरमेंट में दो साल बाकी हैं। अन्य दावेदारों में सुरेश कुमार जेएस वित्त विभाग (रूल्स), नीलेश शर्मा जेएस फायनेंस (रेवेन्यू), मनीष माथुर जेएस वित्त विभाग (जीएसटी) और वृद्धि चंद बुनकर निदेशक (वित्त) राजकॉम्प के नाम चर्चा में हैं।

सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात तो यह है कि उक्त सभी लेखा सेवा के अधिकारी एसीएस (फायनेंस) अखिल अरोड़ा के अधीन पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। ऐसे में अखिल अरोड़ा इनकी योग्यता व कामकाज के बारे में यथोचित जानकारी रखते हैं। ऐसे में नए डीटीए की नियुक्ति के बारे में सरकार के किसी भी फैसले में अखिल अरोड़ा की अहम भूमिका रहेगी। गौरतलब है कि कोष एवं लेखा सरकार का अति महत्वपूर्ण विभाग है। इसमें निदेशक, एफए, चीफ अकाउंट ऑफिसर से लेकर अकाउंट्स ऑफिसर तक सीनियर से लेकर जूनियर तक लगभग 15 हजार अधिकारी कार्यरत हैं। प्रदेश भर में सभी सरकारी विभागों में अपनी इसी टीम के जरिए वित्त विभाग वहां सरकार के पैसे पर निगरानी व नियंत्रण रखते हैं और निदेशक कोष एवं लेखा इन सब का बॉस होता है।

रेवेन्यू बोर्ड में एक सदस्य और कम हुआ

आईएएस नरेंद्र गुप्ता (2011 बैच) शुक्रवार को रिटायर हो गए। उन्हें दो महीने पहले ही एक फरवरी को मेंबर बनाकर रेवेन्यू बोर्ड अजमेर भेजा गया था। प्रशासनिक जानकारों ने तब आश्चर्य व्यक्त किया था कि मात्र दो महीने के लिए उन्हें अजमेर भेजने का क्या औचित्य है? रेवेन्यू बोर्ड में पहले ही मेंबर स्ट्रेंथ 50 प्रतिशत ही है और अब एक मेंबर और कम हो गया। इससे बोर्ड का कामकाज प्रभावित होगा। उधर, बोर्ड के कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने अतिरिक्त रजिस्ट्रार (आरएएस) पर आरोप लगाया है कि बोर्ड की महिला अधिकारी (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) के साथ उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। खास बात तो यह है कि बोर्ड की बार एसोसिएशन ने भी हड़ताली कर्मियों का समर्थन किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery