Friday, December, 26,2025

22 जिलों में किसानों को दिन के दो ब्लॉक में दी जा रही बिजली

जयपुर: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को ऊर्जा विभाग की उपलब्धियां गिनाई। मंत्री ने विद्युत भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि मात्र दो साल में राज्य ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और अब सौर एवं अक्षय ऊर्जा में देश में नंबर-1 बन चुका है।

प्रसारण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए दो वर्षों में 400 केवी के 2, 220 केवी के 5 और 132 केवी के 41 नए ग्रिड सब-स्टेशन (जीएसएस) स्थापित किए गए हैं। कुल 48 नए जीएसएस बनाए गए, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के पूरे पांच साल में सिर्फ 44 जीएसएस ही बन पाए थे। विद्युत उत्पादन क्षमता में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। दो साल में 6839 मेगावाट की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछली सरकार के पांच साल के 3958 मेगावाट से लगभग दोगुनी है। किसानों के लिए सबसे बड़ी घोषणा करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 22 जिलों में किसानों को दिन के दो ब्लॉक में बिजली दी जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2027 तक हर किसान को दिन में बिजली देने का संकल्प लिया है और इसके लिए मिशन मोड में काम चल रहा है। पिछले दो वर्षों में 1 लाख 95 हजार 825 नए कृषि कनेक्शन जारी किए गए, जबकि पिछली सरकार ने अपने शुरुआती दो वर्षों में केवल 1 लाख 63 हजार 258 कनेक्शन ही दिए थे।

कुसुम कम्पोनेंट-ए में राजस्थान देश में पहले और कम्पोनेंट-सी में तीसरे स्थान पर

पीएम कुसुम योजना में राजस्थान ने कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछली सरकार के कार्यकाल में सिर्फ 122 मेगावाट के 92 सौर संयंत्र लगे थे, जबकि भजनलाल सरकार ने दो साल में ही 2345 मेगावाट क्षमता के 1048 सौर संयंत्र स्थापित कर दिए। कुसुम कम्पोनेंट-ए में राजस्थान देश में पहले और कम्पोनेंट-सी में तीसरे स्थान पर है। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान बेमिसाल बन चुका है। राज्य की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता अब 41189 मेगावाट हो गई है, जिसमें दो साल में 17820 मेगावाट की वृद्धि हुई। सौर ऊर्जा क्षमता 35337 मेगावाट पहुंच गई है और दो वर्षों में 17325 मेगावाट का इजाफा हुआ है। कोयला आपूर्ति भी मजबूत हुई है। परसा कोल ब्लॉक से मार्च 2025 से खनन शुरू हो चुका है। दिसंबर 2024 में अब तक की सर्वाधिक 775 कोल रैक प्राप्त हुई। जनवरी 2025 में 19165 मेगावाट की सर्वकालिक पीक डिमांड को बिना किसी कटौती के पूरा किया गया। देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क पूगल (बीकानेर) में बन रहा है और 6,000 मेगावाट ऑवर बैटरी स्टोरेज के लिए सबसे कम टैरिफ मिला है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery