Thursday, August, 14,2025

डीजीपी का सवाल... जवाब पर चुप्पी साध गए एसपी

जयपुर: पुलिस मुख्यालय में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ, जो लंबे समय से नहीं देखा गया था। पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा की पहल पर हुई राज्यव्यापी वीडियो कॉन्फ्रेंस में न केवल जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) और रेंज आईजी जुड़े, बल्कि थाने के एसएचओ से लेकर कांस्टेबल तक से डीजीपी ने सीधा संवाद किया। डीजीपी ने कोर पुलिसिंग को लेकर सभी से बात की।

डीजीपी का मुख्य फोकस नए आपराधिक कानूनों के सफल क्रियान्वयन पर रहा। इस दौरान डीजीपी ने अधिकतर एसपी से वन टू वन बात की। किसी जिले के खराब प्रदर्शन को लेकर डीजीपी ने नए एसपी की जगह पुराने एसपी से ही बात की।

जताई नाराजगी

डीजीपी ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हथकड़ी लगाने के प्रावधान पर एसपी और आईजी से सवाल किया। खासतौर पर कोटा रेंज के पुलिस अधीक्षकों से पूछा- 'क्या अब हथकड़ी लगाने के लिए अदालत की मंजूरी जरूरी है?' जवाब में चुप्पी छा गई। इसके बाद डीजीपी ने सभी एसपी से यही सवाल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाया। इस पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और कहा कि अब हथकड़ी लगाने के लिए अदालत की मंजूरी की जरूरत नहीं है। कानून को जानना और लागू करना आपकी पहली जिम्मेदारी है।

एडीजी ने कहा, एसपी सब से नहीं मिलते

बैठक में एक वरिष्ठ एडीजी ने नए युवा एसपी के बारे में कहा कि कई युवा एसपी जब पुलिस मुख्यालय आते हैं तो वे सभी एडीजी से मुलाकात नहीं करते। चुनिंदा अधिकारियों से मिलकर लौट जाते हैं। नतीजतन, कई बार बड़े घटनाक्रम में यह तक पता नहीं होता कि किस जिले में कौन एसपी है। डीजीपी राजीव शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया और साफ निर्देश दिए कि नए एसपी को पीएचक्यू आने पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कॉल ऑन करना चाहिए। परिचय और तालमेल ही टीमवर्क की नींव है। वीसी के दौरान एक आईपीएस अधिकारी फोन पर बात कर रहे थे। डीजीपी ने तुरंत उन्हें टोक दिया। यह पूरे महकमे के लिए एक संकेत था कि वीसी हो या मैदान, ड्यूटी के समय पूरा फोकस सिर्फ काम पर होना चाहिए।

एसपी यादव और त्रिपाठी की तारीफ

वीसी में सख्ती के साथ सराहना भी हुई। चूरू एसपी जय यादव की नए आपराधिक कानूनों के तहत उत्कृष्ट काम करने पर डीजीपी ने प्रशंसा की और उन्हें रिवॉर्ड देने के निर्देश जारी किए। इसी तरह राजसमंद में एसपी रहते हुए मनीष त्रिपाठी के अच्छे कार्यों की भी बैठक में तारीफ हुई।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery