Saturday, August, 30,2025

पंचायती राज चुनाव में देरी पर प्रदर्शन, राज्य सरकार को घेरा बेधड़क । जयपु

जयपुर: राजस्थान में निकाय और पंचायती राज चुनावों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को राजधानी में राजनीतिक दबाव तेज कर दिया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय से शहीद स्मारक तक रैली निकाली और राजभवन कूच का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर ही रोक लिया और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बाद में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.बी. यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा, जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में तत्काल चुनाव कराने, दो बच्चों के नियम को हटाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल करने की मांग की गई। इससे पहले बुधवार को राजीव गांधी की जयंती पर 'स्वराज संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने चरखा कातते हुए पंचायती राज के जनक को श्रद्धांजलि दी और भजनलाल सरकार पर लोकतंत्र विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कांग्रेस ने चेताया कि यदि जल्द चुनाव नहीं कराए गए तो जनआंदोलन और तेज किया जाएगा।

भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कीः डोटासरा

प्रदर्शन के दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और संविधान के 73वें व 74 वें संशोधन के बावजूद पंचायती राज और निकाय चुनाव नहीं कराए जा रहे है, जो सीधा संवैधानिक उल्लंघन है। डोटासरा ने कहा कि सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों को हटाकर चुनाव टाल रही है और हाई कोर्ट ने भी इस पर नाराजगी जताई है। ओबीसी आयोग की रिपोर्ट में देरी को भी चुनाव में बाथा बताया। वहीं, डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तंज कसते हुए कहा कि किताबें नहीं मिलने पर अब बच्चे यही लिखेंगे कि हमें 'मदन दिलावर जैसा मंत्री चाहिए। साथ ही उन्होंने 7 सितंबर से पहले 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नाम से प्रदेशव्यापी रैली करने की घोषणा भी की। डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वे दिल्ली घूम रहे हैं और इस बार पर्ची बदलकर ही लौटेंगे।

सरकार और चुनाव आयोग दबाव में: जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजीव गांधी ने 73वें और 74 वे संविधान संशोधन के जरिए हर पांच साल में चुनाव अनिवार्य किए थे, लेकिन भजनलाल सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में दो साल से जिला प्रमुख का पद खाली है। सरकार और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहे हैं। जूली ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की बात कही। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक हाकम अली, शकुंतला रावत और जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवाडी ने भी रैली को संबोधित किया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery