Saturday, December, 20,2025

राठौड़ मंत्री तो क्या बनाएंगे, ट्रांसफर नहीं करवा सकते

जयपुर: अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान का दिन निकट आने के साथ ही नेताओं के दौरे, बयानबाजी और जुबानी जंग तेज हो गई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के दौरे के एक दिन बाद ही सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अंता दौरे पर रहे।

डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में अंता विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसंपर्क किया तथा जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राठौड़ का यह कहना कि अंता से जीतने वाला उम्मीदवार मंत्री बन सकता है, आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। राठौड़ के कहने से एक आरएएस अधिकारी का तबादला तक नहीं होता और वे मंत्री बनाने की बातें कर रहे हैं।

कांग्रेस ने 5 साल में राहत दी, बीजेपी ने बंद कर दी

अंता के गांवों में जनसंपर्क के दौरान डोटासरा ने उपचुनाव को साधारण नहीं बताया। उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की आपराधिक सजा के कारण पहली बार उपचुनाव हो रहा है। मौका है कांग्रेस के 5 साल के जनहित कार्यों का आकलन करने का। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं और लाभार्थियों की संख्या बताते हुए कहा कि बीजेपी के ढाई साल में इलाज, फूड किट, स्कूल, पेंशन, नौकरियां सब बंद कर दीं। सड़कें टूटीं, किसानों का कर्ज भी माफ नहीं हुआ। बीजेपी आपस में लड़ रही, दिल्ली दरबार में हाजिरी भर रही।

मोदी ने वादाखिलाफी कीः रंधावा

रंधावा ने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। अब तक 25 करोड़ नौकरियां होनी चाहिए थीं, पर सरकार कह रही है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। यह गर्व नहीं, शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि राशन कोई एहसान नहीं है, यह अधिकार है जो डॉ. मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने दिया था।

चांदना कांग्रेस में बोलकर दिखाएं कि पायलट सीएम बनेंः मीणा

निर्दलीय नरेश मीणा ने कांग्रेस चुनाव प्रभारी अशोक चांदना पर एक्स पर रविवार रात लंबी पोस्ट कर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि हम सचिन पायलट को सीएम और गुंजल साहब को कोटा-बूंदी से सांसद देखना चाहते हैं। अगर चांदना हिम्मत वाले हैं तो कांग्रेस में बोलकर दिखाएं कि पायलट सीएम बनें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery