Tuesday, November, 04,2025

बीजेपी-कांग्रेस में हाईटेक जंग AI से चुनावी रणनीति में नया दौर

जयपुर: प्रदेश में अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव ने पारंपरिक राजनीतिक समीकरणों को उलट-पुलट कर दिया है। चुनावों में दोनों पार्टियां बड़े चुनावों की तरह तकनीक के जरिए मतदाताओं को साधने में लग गई हैं।

बिहार मॉडल को अपनाते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डेटा एनालिटिक्स करते हुए पार्टी ने अंता के 2.27 लाख मतदाताओं के डेटाबेस को स्कैन किया है। अब सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप और ऐतिहासिक वोटिंग पैटर्न का अध्ययन कर 'डिस्टर्ब वोटर' की पहचान की जा रही है। वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी भी सोशल मीडिया और एआई का उपयोग करते हुए जातिगत समीकरणों पर सेंधमारी की कोशिश में लगे हैं। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और भाजपा से पूर्व विधायक रहे रामपाल मेघवाल जातिगत वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं।

भाजपा ने चार लेयर रणनीति अपनाई

बीजेपी ने चार लेयर रणनीति अपनाई है, जिसमें मंडल, प्रवासी, बूथ और केंद्रीय स्तर पर एआई के जरिए रीयल टाइम डेटा एनालिसिस और पर्सनलाइज्ड मैसेजिंग शामिल है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस मॉडल से 268 बूथों पर 'टारगेटेड कैंपेन' चलाया जा रहा है, जिसमें एआई जनरेटेड पर्सनलाइज्ड मैसेज जैसे वॉइस क्लोनिंग से उम्मीदवार मोरपाल सुमन का नाम लेकर भेजे गए वीडियो वोटरों को सीधे संबोधित कर रहे हैं। यह रणनीति उम्मीदवार मोरपाल सुमन को कांग्रेस के दिग्गज भाया पर बढ़त दिलाने के लिए अपनाई जा रही है।

कांग्रेस का सोशल मीडिया से हर बूथ पर टारगेट

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने डिजिटल कैंपेन को तेज कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सभाओं, जनसंपर्क अभियानों और विकास कार्यों की झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही हैं। भाया की टीम वीडियो, फोटो और लाइव अपडेट्स के माध्यम से मतदाताओं को उनकी गतिविधियों से जोड़ रही है। सोशल मीडिया टीम ने विशेष रूप से व्हाट्सएप ग्रुप्स, इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक लाइव के जरिए 50 हजार से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई है।

एक नामांकन खारिज, 20 उम्मीदवार मैदान में, मतदान केंद्रों का निरीक्षण

अंता उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी हो गई। कुल 21 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से कांग्रेस की उर्मिला जैन जैन भाया का नामांकन खारिज कर दिया गया। अब 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है, जिसके बाद अंतिम सूची जारी होगी। मतदान 11 नवंबर को होगा। दूसरी ओर, भारत निर्वाचन आयोग की जनरल ऑब्जर्वर सुभाश्री नंदा ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, व्हीलचेयर और प्रतीक्षा स्थल जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery