Wednesday, November, 05,2025

400 से अधिक बसों की जांच कर 90 से ज्यादा चालान काटे

जयपुर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में आग लगने से 21 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद परिवहन विभाग ने नींद से जागते हुए ऑपरेशन कवच शुरू किया है। जयपुर आरटीओ प्रथम की अगुवाई में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बिना AIS (ऑटो आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) मानकों वाली बसों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार रात से बुधवार तक 400 से अधिक बसों की जांच की गई, 90 से ज्यादा चालान काटे गए, 44 कंपाउंड किए गए और 10 बसें सीज की गईं। इससे विभाग ने लगभग 9 लाख रुपए का राजस्व भी वसूला है। बता दें कि वर्ष 2024 में AIS-052 और AIS-119 के तहत विभाग ने बस बॉडी कोड अभियान चलाया था, लेकिन कुछ ही महीनों में वह ठंडे बस्ते में चला गया।

क्या हैं ऑटो आइडेंटिफिकेशन सिस्टम मानक

  • स्लीपर बसों का लेआउट 1x1 या 1x2 होना चाहिए।
  • नीचे की स्लीपर सीट की ऊंचाई 200-400 मिमी, ऊपर-नीचे की दूरी 800 मिमी।
  • प्रत्येक स्लीपर में 60% लंबाई तक सुरक्षा रेलिंग अनिवार्य।
  • इमरजेंसी एग्जिट, फायर एक्सटिंग्विशर और फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य।

बस बॉडी बिल्डर कर रहे मानकों की अनदेखी

राजस्थान में बस बॉडी निर्माण उद्योग में व्यापक अनियमितताएं पाई गई हैं। जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा और नाथद्वारा सहित कई शहरों में बिना सरकारी रजिस्ट्रेशन या तकनीकी मान्यता के बस बॉडी बिल्डिंग का कार्य जारी है। ये कारखाने मोटर वाहन अधिनियम और AIS मानकों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जबकि परिवहन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। जयपुर के प्रमुख अनाधिकृत बिल्डर अमरिया, गुरु कृपा, एसवी, बालाजी, आजाद, शिवम और न्यू भारत कोच फैक्ट्री वर्षों से बिना किसी लाइसेंस के बस निर्माण कर रहे हैं। आरोप है कि यह सब विभाग की मिलीभगत से संभव हो रहा है।

बस हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित

परिवहन विभाग ने जैसलमेर बस हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त परिवहन आयुक्त ओपी बुनकर कर रहे हैं। जयपुर RTO द्वितीय और परिवहन निरीक्षक नवनीत बाठहड भी कमेटी में शामिल हैं। इसके अलावा रोडवेज के दो अधिकारी भी जांच कमेटी का हिस्सा होंगे। कमेटी के सदस्य जैसलमेर पहुंचकर जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे।

कार्रवाई से पहले बसें गायब !

जब 'सच बेधड़क' टीम ने बुधवार को रियलिटी चेक किया तो जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड और मुख्य मार्गों से आधे से ज्यादा AC बसें नदारद थीं। कई ऑपरेटरों ने चुपचाप अपनी बसों को पार्किंग यार्ड में छिपा दिया।

हादसे की जड़ः फर्जी फिटनेस व बॉडी

बस ऑपरेटरों का कहना है कि वे नियमों का पालन करते हैं, लेकिन गैर कानूनी तरीके से बस बॉडी बनाने वालों की लागत आधी होती है और कमाई दोगुनी। विभाग सब कुछ जानता है, लेकिन कार्रवाई नहीं करता। हकीकत यह है कि फर्जी फिटनेस प्रमाण पत्र, नकली परमिट और गैर मानक बस बॉडी के सहारे ही ये बसें सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही हैं। भांकरोटा बस हादसे के बाद कुछ दिन तक जरूर कार्रवाई की गई, लेकिन फिर सब सामान्य हो गया। इससे साफ है कि हादसों की असली वजह सिर्फ बस ऑपरेटर नहीं, बल्कि सिस्टम की मिलीभगत और लापरवाही भी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery