Monday, November, 03,2025

बाड़मेर में मेवाराम के अश्लील होर्डिंग-पोस्टर लगाए

जयपुर: बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के साथ ही विवाद गहराने लगा है। बाड़मेर, बायतु और बालोतरा में जगह-जगह उनके आपत्तिजनक फोटो वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए। इन पोस्टरों पर 'बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं' लिखा हुआ है। मामला सामने आते ही नगर परिषद की टीम ने सभी पोस्टर-होर्डिंग हटवा दिए। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि बिना अनुमति लगाए गए फाइल तो इन पोस्टरों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, मेवाराम ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें पहले ही क्लीन चिट दे दी है। इसके बावजूद विरोधी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों की साजिश से उनका चरित्र खराब करने की कोशिश हो रही है। मेवाराम ने कहा कि जो लोग मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, उनका और मेरा नार्को टेस्ट हो जाए, दूध का दूध व पानी का पानी सामने आ जाएगा।

वहीं बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी ने मेवाराम का समर्थन करते हुए बयान जारी कर कहा कि पार्टी संगठन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अज्ञात व्यक्तियों ने पार्टी और संगठन को बदनाम करने के उद्देश्य से पोस्टर लगाए हैं। इसे बाहरी तत्वों की साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मेवाराम ने दर्ज कराई शिकायत

मेवाराम ने पोस्टरों को लेकर बाड़मेर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी वापसी से कुछ बड़े नेताओं को परेशानी हो रही है और यह काम उनके इशारे पर हुआ है। वह अंतिम सांस तक कांग्रेस में रहेंगे और धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जयपुर से बाड़मेर लौटते समय उनकी लोकेशन पूछी जा रही थी और सुरक्षा कारणों से उन्होंने रास्ता बदलकर यात्रा की।

चरित्रहीन ताकतों से समझौता नहीं: चौधरी

दरअसल मेवाराम की वापसी की अटकलों के बीच पिछले साल हरीश चौधरी ने आपत्ति जताते हुए एक कार्यक्रम में नाम लिए बगैर कहा था कि चरित्रहीन ताकतों से कोई समझौता नहीं करूंगा, चाहे राजनीति से मुझे घर बैठना पड़ जाए। चौधरी के इस बयान के बाद एक साल तक मेवाराम की वापसी नहीं हो सकी। अब कांग्रेस की ओर से मेवाराम का निष्कासन रद्द कर पार्टी में वापस लेने पर फिर से बाड़मेर की राजनीति में उबाल आ गया है।

पीसीसी ने सोच समझकर ही लिया होगा फैसलाः गहलोत

मेवाराम को पार्टी में पुनः शामिल करने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रोसेस है। अनुशासन समिति की स्किमेंडेशन, सबकी राय के बाद कमेटी ने सोच समझ कर ही फैसला किया होगा। गहलोत ने कहा कि देश को कांग्रेस और कांग्रेस की विचारधारा की जरूरत है। देश हित में कांग्रेस मजबूत तब बनेगी जब छोटे-बड़े कार्यकर्ता, नेता सब एकजुट होंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery