Friday, December, 26,2025

भ्रष्ट विधायक पर तुरंत होनी चाहिए थी कार्रवाई: राठौड़

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बीएपी के विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत लेते ही कार्रवाई होनी चाहिए थी। राठौड़ ने मीडिया की स्टिंग का हवाला देते हुए कहा कि कमीशन की स्वीकारोक्ति गंभीर अपराध है। उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति ने खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस की अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत से जवाब मांगा है, जिसकी पालना की जाएगी। राठौड़ ने जयकृष्ण पटेल पर आरोप लगाया कि उन्होंने खनन उद्यमी  के खिलाफ सोच-समझकर प्रश्न उठाए और उनका जवाब हटाने के बदले लाखों-करोड़ों रुपए का लेन-देन किया। उन्होंने कहा कि अरावली में हमारी सरकार ने किसी तरह की खनन अनुमति नहीं दी है और अरावली हिंदुस्तान की जीवन रेखा है। राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 100 मीटर का आदेश 2002 में गहलोत सरकार ने केंद्र और सुप्रीम कोर्ट को भेजा था, अब वह किस मुंह से आरोप लगा रहे हैं। पाप उनके हैं, हम पर क्यों इल्जाम लगाते हैं।

वाजपेयी को श्रद्धांजलि

राठौड़ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को आगे बढ़ाया, पोकरण परीक्षण से लेकर ग्रामीण सुविधाएं और सड़कें जोड़ीं। वे अजातशत्रु इसलिए कहलाए, क्योंकि राजनीति में नीतिगत विरोध संभव है-लेकिन दुश्मनी नहीं। मेरे खुद के अटल जी से निकट संबंध रहे। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना गया। राठौड़ ने युवाओं व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि खेल प्रतिभाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जाए।

पार्षदों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पर लिखित प्रस्ताव नहीं

पार्षद पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय करने संबंधी मामला अभी ठंडे बस्ते में है। स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा हुई, जिसमें 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवारों को मान्यता देने पर विचार हुआ और मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। हालांकि, स्वायत्त शासन विभाग ने अभी तक इस पर कोई लिखित प्रस्ताव मुख्यमंत्री को नहीं भेजा है।

दो से अधिक संतान पर प्रस्ताव भेजा

दूसरी तरफ दो से अधिक संतान वाले व्यक्तियों की पार्षद चुनाव लड़ने की पात्रता के मामले में स्वायत्त शासन विभाग (LSG) ने विधिवत प्रस्ताव विधि विभाग को भेज दिया है। प्रस्ताव के अनुसार दो से अधिक संतान वाले व्यक्ति भी पार्षद का चुनाव लड़ सकेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery