Tuesday, November, 04,2025

लाइसेंस निलंबन की सिफारिशें ढाई गुना बढ़ी, एक्शन 14% पर

जयपुर: राजधानी जयपुर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती तो बढ़ गई है, लेकिन उसकी सिफारिश पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने में परिवहन विभाग की सुस्ती बरकरार है। ट्रैफिक पुलिस ने इस साल जनवरी से अप्रैल तक 17,862 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की सिफारिश परिवहन विभाग को भेजी हैं, जो पिछले साल 2024 के 7,365 मामलों की तुलना में ढाई गुना से अधिक हैं। हैरानी की बात है कि परिवहन विभाग ने इस साल अब तक केवल 2,501 लाइसेंस निलंबित किए हैं। यह आंकड़ा सिफारिशों का करीब 14 फीसदी है। यह कार्रवाई नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों के आधार पर की जा रही है।

सबसे अधिक उल्लंघन दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बिठाने के मामले में हुए, जिनकी संख्या 8,716 है। इसके अलावा बिना हेलमेट वाहन चलाने के 3,506, लाल बत्ती तोड़ने के 2,997, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने के 1,603, गलत दिशा में वाहन चलाने के 955, स्टॉप लाइन उल्लंघन के 38, लापरवाही से वाहन चलाने के 40 और गलत तरीके से ओवरटेक करने के 7 मामले सामने आए। डीसीपी शाहीन सी ने बताया कि फरवरी में सबसे अधिक 8,816 सिफारिशें की गई, जबकि जनवरी में 796, मार्च में 6,465 और अप्रैल में 1,985 सिफारिशें भेजी गई।

निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा

ट्रैफिक पुलिस ने निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। शहर में एरिया ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के कैमरे और इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के फुटेज के माध्यम से नियम तोड़ने वालों पर नजर रखी जा रही है। इंटरसेप्टर वाहनों के जरिए भी उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है। इसके अलावा, यादगार और मानसरोवर स्थित काउंसलिंग सेंटर्स में जागरूकता और परामर्श सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से युवाओं द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने पर सख्ती बरती जा रही है। यह अभियान सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा।

यातायात नियमों के तहत कार्रवाई

पुलिस ने यह कार्रवाई यातायात नियमों के अंतर्गत की है, जिनमें तेज गति, लाल बत्ती उल्लंघन, स्टॉप लाइन पार करना, मोबाइल फोन का उपयोग, गलत ओवरटेक, गलत दिशा में वाहन चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, दो से अधिक सवारी और आपातकालीन वाहनों को रास्ता न देना शामिल हैं। परिवहन विभाग ने जनवरी में 355, फरवरी में 337, मार्च में 568 और अप्रैल में 1,241 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery