Wednesday, November, 05,2025

डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी चोरी में सेना का जवान मास्टर माइंड

जयपुर: माणक चौक थाना क्षेत्र के चौड़ा रास्ता स्थित नानाजी की गली में संचालित एक ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 26 जून की रात हुई 1.50 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। इस वारदात में शामिल सेना के जवान सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि चोरों ने अशोक नगर निवासी अंकित खंडेलवाल की फर्म अंकित ज्वेलरी क्रिएशन की खिड़की तोड़कर चोरी की थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। तकनीकी विश्लेषण और सुरागों के आधार पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में संदीप सिंह निवासी सलेमपुर दौसा, धीरज कुमार मीणा दतवास टोंक, अनिल चौरसिया गोविंदपुरी साउथ दिल्ली, विश्राम उर्फ जगदीश मंसूरखेड़ी बस्सी, कमल गुर्जर मालपुरा गेट और धीरेंद्र सिंह निवासी हिंडौन सिटी शामिल हैं। सभी आरोपी जयपुर में रहकर प्राइवेट काम करते थे। आरोपियों को पकड़ने में हेड कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल विजयपाल की अहम भूमिका रही।

सेना से फरार होकर बना था लोन एजेंट

थाना माणक चौक के थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि मुख्य आरोपी संदीप सिंह सेना में जवान है, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले छुट्टी पर आया और फिर वापस नहीं लौटा। इस दौरान वह जयपुर में रहकर लोन एजेंट के रूप में काम करने लगा। यहीं उसकी मुलाकात धीरज से हुई, जिसने यूनिट में भारी माल होने की जानकारी दी।

यूनिट कर्मचारी की मदद से रची थी साजिश

धीरज ने संदीप को ज्वेलरी यूनिट के कर्मचारी अनिल से मिलवाया। इसके बाद पूरी टीम बनाई गई और कई दिनों तक यूनिट की रैकी की गई। 26 जून की रात को आरोपी पास की गली से रस्सी के सहारे खिड़की तक पहुंचे, उसे तोड़ा और भीतर घुसकर कीमती ज्वेलरी समेट ली। सामान बैग में भरकर सभी अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए। इस दौरान चेहरे कपड़ों से ढके और मोबाइल फोन बंद रखे, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो।

थार गाड़ी आगजनी में भी नाम शामिल

पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप 1 जून को थाना श्यामनगर में थार गाड़ी जलाने की वारदात में भी शामिल था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया अधिकांश माल बरामद कर लिया है। साथ ही संदीप के भाई भूपेंद्र सिंह की भी संदिग्ध भूमिका मानी है। अन्य सहयोगियों और माल खरीददारों की जांच जारी है। वहीं, संदीप सेना से डिजर्टर (गैरहाजिर) घोषित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery