Friday, December, 26,2025

'सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए है प्रदेश कार्यालय में सुनवाई'

जयपुर: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक बार फिर मंत्री दरबार सजा, जहां सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं की फरियाद सुनी जा रही है। आमजन की जनसुनवाई मंत्रियों के आवास और सचिवालय में नियमित जारी रहेगी। वहीं, कार्यालय के बाहर दूसरा नजारा भी देखने को मिला। जहां कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अनोखा अंदाज अपनाते हुए जयपुर एयरपोर्ट के पास स्थित चाय की थड़ी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार से कार्यकर्ताओं के लिए विशेष 'कार्यकर्ता सुनवाई शुरू हुई। कार्यकर्ता अपनी और क्षेत्र की जनसमस्याएं लेकर आ सकेंगे। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो-दो मंत्री सुनवाई करेंगे।

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा और ऊर्जा मंत्री नागर ने की पहली सुनवाई

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को सुनवाई की। इस दौरान 30 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। कई मामलों में फोन पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का तुरंत निस्तारण कराया गया, जबकि शेष के लिए विभागीय पत्र लिखे जाएंगे। डॉ. बैरवा ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कार्यकर्ता गांव-ढाणी और शहरों में जनता के बीच रहकर समस्याओं से रूबरू होते हैं। अब वे इन मुद्दों को यहां लाकर समाधान पा सकेंगे। मुख्यमंत्री की पहल से जनसमस्याओं का त्वरित समाधान होगा, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सुनवाई शुरू हो गई है। अपनी व क्षेत्र की समस्या लेकर आएं, शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

जनसमस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकताः दाधीच

प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने स्पष्ट किया कि प्रदेश कार्यालय में सुनवाई सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए है। आमजन की जनसुनवाई मंत्रियों के आवास और सचिवालय में नियमित होती रहेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि कार्यकर्ताओं के क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। पंजीयन के बाद परिवाद मंत्री को भेजे जाएंगे और अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुनवाई के बाद ऊर्जा क्षेत्र की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

मंत्री किरोड़ी ने महिला के हाथ पर लिखा आश्वासनः कोई भी गौशाला का काम नहीं रोकेगा, अतिक्रमण नहीं होगा

जयपुर एयरपोर्ट रोड स्थित चाय की थड़ी पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को जनसुनवाई की। सिकराय (दौसा) से आई एक महिला ने गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखा कि कोई भी गौशाला का काम नहीं रोकेगा। गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण नहीं होगा। इसके बाद हस्ताक्षर कर आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि 4 दिसंबर को संत आश्रम निकटपुरी सिकराय गौशाला आएगे। अतिक्रमण हुआ तो चारपाई बिछाकर बैठ जाएंगे, महिला ने जवाब दिया कि अतिक्रमण हुआ तो मैं धरती में समा जाऊंगी।

पहले दिन का शेड्यूल नहीं हुआ जारी

भाजपा कार्यालय में सोमवार को मंत्रियों की कार्यकर्ता सुनवाई शुरू होने से पहले प्री शेकुबूल जारी नहीं हुआ। पहले दिन डिप्टी सीएम बैरवा व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं की सुनवाई की। हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम रही। अब कार्यकर्ता सुनवाई का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery