Tuesday, November, 04,2025

भाजपा डैमेज कंट्रोल में सफल अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

जयपुर: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तस्वीर नामांकन वापसी के बाद साफ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने बागी नेताओं को मनाकर डैमेज कंट्रोल में बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और संतोष सुमन ने अपना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन का समर्थन किया है। हालांकि कांग्रेस के बागी नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। अब 15 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। अब भाजपा माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए चुनावी रणनीति में जुट गई है। वहीं कांग्रेस ने पीसीसी, यूथ कांग्रेस सहित अन्य अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों को भी अंता चुनावों में लगा दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अब भावनात्मक कार्ड खेलते हुए ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं।

बागियों की वापसी से भाजपा में उत्साह

भाजपा के लिए रामपाल मेघवाल का नामांकन वापस लेना मनोवैज्ञानिक और संगठनात्मक जीत माना जा रहा है। मेघवाल ने 25 अक्टूबर को जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात के बाद अपनी नाराजगी दूर होने की बात कही थी। मेघवाल और संतोष सुमन के सोमवार को नामांकन वापस लेने के बाद कोटा-बूंदी सांसद कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने दोनों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए एकजुटता का संदेश दिया।

5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

अंता उपचुनाव में सोमवार दोपहर 3 बजे तक कुल पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इनमें रामपाल मेघवाल, संतोष सुमन, अभय दास जांगिड़, नरोत्तम पारीक और सुनीता मीणा शामिल हैं। वहीं, इससे पहले नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन का डमी नामांकन खारिज हो चुका है। अब अंता उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इनमें कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, भाजपा से मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश कुमार मीणा के अलावा पंकज कुमार, पुखराज सोनल, जमील अहमद, मंजूर आलम, नरेश, दिलदार, योगेश कुमार शर्मा (राइट टू रिकॉल पार्टी), बिलाल खान, नौशाद, बंशीलाल, राजपाल सिंह शेखावत और धर्मवीर भी चुनावी मैदान में हैं।

2.27 लाख मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

अंता में 11 नवंबर को मतदान होगा, जहां कुल 2,27,563 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। अंता में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाता रखे गए हैं, जिसके चलते मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 268 की गई है। मतदान के बाद जिला मुख्यालय पर 14 नवंबर को मतगणना होगी।

उपचुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

अंता उपचुनाव के दौरान कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर बारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने सख्त कदम उठाते हुए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अंदासु ने बताया कि निलंबित किए गए कर्मियों में पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार गुर्जर और कांस्टेबल चंद्रभान सहरिया शामिल हैं।

चांदना ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस ने अंता उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंता चुनाव प्रभारी एवं हिण्डोली विधायक अशोक चांदना बारां पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कोटा रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सबको एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया। बैठक में पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पीसीसी सचिव धर्मराज मेहरा, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery