Tuesday, November, 04,2025

नरेश ने निर्दलीय ठोकी ताल... भाजपा-कांग्रेस की टेंशन बढ़ी

जयपुर: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने अंता से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है, वहीं भाजपा अब तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं कर पाई है। इस बीच, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नरेश मीणा के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अंता का उपचुनाव अब केवल एक सीट की लड़ाई नहीं, बल्कि हाड़ौती की साख, भाजपा की रणनीति और कांग्रेस की पकड़ की परीक्षा बन गया है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को लेकर फिर से मंथन में जुट गई है। टिकट वितरण को लेकर राजे ने निर्णय प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री पर छोड़ने की बात करते हुए कहा कि प्रत्याशी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष और सीएम बैठकर डिसाइड करेंगे। मुझे दिशा-निर्देश दिया जाएगा, उस हिसाब से चलूंगी।

नरेश के मैदान में उतरने से एसटी वोटरों में सेंधमारी

नरेश मीणा ने मंगलवार को परिवार के साथ अंता एसडीएम कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने परिवार समेत अंता की सड़कों पर दंडवत प्रणाम किया और जनता से भावनात्मक अपील करते हुए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे सिर पर किसी बड़े नेता का हाथ नहीं है। टिकट मांगा जरूर था, पर नहीं मिला। अब जनता ही मेरा सहारा है। अंता में किसान, बिजली, बजरी और पानी की समस्याएं जस की तस हैं। अंता में करीब 15 प्रतिशत मीणा वोटर हैं। ऐसे में निर्दलीय नरेश मीणा का उतरना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती बन सकता है। माना जा रहा है कि वे दोनों दलों के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं।

मैं पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ताः वसुंधरा

अंता सीट पर मजबूत प्रत्याशी और सभी को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने के लिए भाजपा अब भी मंथन में जुटी है। वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये टिकट हमारे प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री बैठकर डिसाइड करेंगे। मैं पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हूं, जहां भी निर्देश मिलेगा, वहां काम करूंगी, जहां बताएंगे, उस हिसाब से चलूंगी। लेकिन टिकट में उनकी सहमति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि टिकट को लेकर कोई गुटबाजी नहीं है, पार्टी जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी और अंता उपचुनाव भाजपा ही जीतेगी।

कांग्रेस वोटर्स को साधने में जुटी, रैली आज

अंता सीट पर कुल 2.26 लाख मतदाता हैं। इनमें अनुसूचित जाति के करीब 20%, अनुसूचित जनजाति के 15%, मुस्लिम वर्ग के 14%, माली समाज के 16.5%, धाकड़ समाज के 9%, गुर्जर समाज के 4%, जनरल कास्ट 11%, बाकी ओबीसी वर्ग करीब 10% हैं। ऐसे में यदि भाजपा माली समाज पर दांव खेलती है और नरेश मीणा से मीणा समाज के वोट टूटते हैं तो कांग्रेस अन्य समाजों को साधने में जुटी है। कांग्रेस पहले टिकट देकर वोटर्स को साधने की कोशिश में है। वहीं बुधवार को प्रमोद जैन भाया के समर्थन में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित प्रदेश के प्रमुख दिग्गज नेताओं की रैली होगी।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery