Saturday, July, 05,2025

इजराइल गाजा में 60 दिन के युद्ध विराम पर सहमतः ट्रंप

वाशिंगटन: इजराइल गाजा में दो महीने का युद्धविराम करने के लिए तैयार हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी देते हुए हमास को चेतावनी दी कि वह इस समझौते को स्वीकार करे, अन्यथा हालात और बिगड़ेंगे। ट्रंप ने कहा, मेरे प्रतिनिधियों ने मंगलवार को इजराइल के अधिकारियों के साथ गाजा के मुद्दे पर लंबी और सार्थक बातचीत की। इजराइल 60 दिन के संघर्ष विराम की जरूरी शर्तों पर सहमत हो गया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध को खत्म करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिकी दौरे से पहले यह ऐलान किया है। नेतन्याहू की सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात का कार्यक्रम है। ज्ञात रहे कि अमेरिकी नेता इजराइल सरकार और हमास पर युद्ध विराम, बंधकों से संबंधित समझौते तथा युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव बढ़ा रहे हैं।

कतर और मिस्र हमास को सौपेंगे अंतिम प्रस्ताव

ट्रंप ने कहा कि अब कतर और मिस्र मध्यस्थ के तौर पर गाजा युद्धविराम पर अंतिम प्रस्ताव देंगे। उन्होंने इसे एक अच्छी डील बताते हुए उम्मीद जताई कि पश्चिम एशिया की भलाई के लिए हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा, क्योंकि युद्ध जारी रहने से स्थिति और खराब होगी।

वार्ता के लिए तैयार पर युद्ध पूरी तरह समाप्त होः हमास

हमास ने बुधवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उसे मध्यस्थों से एक प्रस्ताव मिला है और वह युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के लिए वार्ता की मेज पर लौटने को उनके साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन युद्ध कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए। हमास ने यह भी कहा है कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते के तहत गाजा में शेष बंधकों को मुक्त करने के लिए तैयार है। संघर्ष विराम को लेकर यह बात ऐसे समय सामने आई है, जब गाजा में हजारों लोगों को इलाका खाली करने के लिए नया आदेश जारी किया गया है। हमास के अधिकारी ताहिर अल-नुनू ने कहा कि उनका संगठन किसी समझौते तक पहुंचने के बारे में गंभीर है और इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमास किसी भी ऐसी पहल को स्वीकार करने के लिए तैयार है, जो स्पष्ट रूप से युद्ध को पूर्ण अंत की ओर ले जाता हो। मिस्र के एक अधिकारी के अनुसार, प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए काहिरा में मिस्र और कतर के मध्यस्थों के साथ हमास के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होने की संभावना है।

युद्ध के बाद हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा: नेतन्याहू

इस बीच, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि गाजा में युद्ध के बाद हमास का अस्तित्व नहीं रहेगा।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery