Thursday, July, 03,2025

पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी, महामा ने किया स्वागत

घाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अफ्रीकी देश घाना की ऐतिहासिक यात्रा पर राजधानी एक्रों पहुंचे। एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने उनका औपचारिक स्वागत किया। प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह पिछले 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना की पहली यात्रा है। इससे पहले 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और 1995 में पी.वी. नरसिम्हा राव घाना का दौरा कर चुके हैं। मोदी के पहुंचते ही वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पीएम ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाकर स्नेह जताया। स्कूली बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान में श्लोकों का उच्चारण कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी की 5 देशों की 8 दिवसीय विदेश यात्रा का पहला चरण है। घाना के बाद वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे।

भारत-घाना संबंधों को नया आयाम

पीएम मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें एनर्जी, कृषि, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और वैक्सीन हब के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लागू करने को लेकर भी बातचीत की। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच डिजिटल लेन-देन को सरल और सुरक्षित बनाना है।

आज त्रिनिदाद पहुंचेंगे पीएम

घाना से मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद एंड टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इसके बाद वे अर्जेंटीना और फिर ब्राजील जाएंगे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नामीबिया जाएंगे, जहां निवेश, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास सहयोग पर महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery