Thursday, January, 29,2026

पूर्णिमा स्प्रिंट के तहत फैकल्टी मेंबर्स को प्रदान की गई 52.03 लाख रुपए की सीड मनी - रिसर्च इकोसिस्टम को अधिक बेहतर बनाने की दिशा में नई पहल

जयपुर: पूर्णिमा ग्रुप द्वारा अपने रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से शैक्षणिक कार्यक्रम 'पूर्णिमा स्प्रिंट (सीड पॉलिसी फॉर रिसर्च इनिशिएटिव्ज)' आयोजित किया गया। फोरम में सत्र 2024–25 के प्रथम संस्करण के तहत 35 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स के 14 छोटे सीड मनी प्रोजेक्ट्स को कुल 52.03 लाख रुपए की फंडिंग के साथ मंजूरी दी गई। इसमें 10 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं और सस्टेनेबिलिटी, हेल्थकेयर ऑटोमेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, डिजाइन, फूड साइंस और कल्चरल स्टडीज जैसे क्षेत्रों में करीब 25 लाख रुपए के रिसर्च एसेट्स बनाए गए। रिसर्च प्रोत्साहन और संस्थागत समर्थन के तौर पर प्रतिभागी फैकल्टी मेंबर्स को मान्यता और रिसर्च जुड़ाव के औपचारिक पत्र जारी किए गए।

साथ ही पूर्णिमा स्प्रिंट के आगामी सत्र के द्वितीय संस्करण के लिए 65 फैकल्टी मेंबर्स के 29 रिसर्च प्रोजेक्ट्स हेतु एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई। इससे पूर्णिमा ग्रुप के संस्थानों में इंटर डिसिप्लिनरी और एप्लीकेशन-ओरिएंटेड रिसर्च को और अधिक मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर पूर्णिमा ग्रुप के चेयरमेन आर्किटेक्ट शशिकांत सिंघी ने ग्रुप के तीनों संस्थानों को रिसर्च-इंटेंसिव और इनोवेशन-आधारित उत्कृष्टता केंद्र बनाने के ग्रुप के विजन को दोहराया। साथ ही यहां रिसर्च व इनोवेशन के तरीकों को मजबूत करने की एक्टिव अप्रोच पर जोर दिया। ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने गत दिनों की अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की अपनी यात्रा के अहम तथ्य साझा करते हुए रिसर्च, इनोवेशन और शैक्षणिक नेतृत्व में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी दी। साथ ही फैकल्टी मेंबर्स को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ प्रभावी व अंतर-विषयक रिसर्च के लिए प्रोत्साहित किया।

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डीन (रिसर्च) डॉ. उदित मामोडिया ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए रिसर्च उपलब्धियों की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के रिसर्च व डेवलपमेंट सेल के 2025-26 के लिए रिसर्च विजन और मिशन की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के तौर पर पूर्णिमा ग्रुप की रिसर्च फैकल्टी पॉलिसी के अनुरूप तीनों संस्थानों के नए रिसर्च फैकल्टी मेंबर्स का इंडक्शन भी हुआ। यह पॉलिसी उच्च-गुणवत्ता वाले प्रकाशनों, पेटेंट, फंडेड प्रोजेक्ट्स, कंसल्टेंसी, कम टीचिंग लोड और लचीले रिसर्च जुड़ाव को बढ़ावा देती है। कार्यक्रम में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डॉ. महेश बुंदेले व पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल भी उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery