Thursday, January, 29,2026

जयपुर आर्ट वीक: संस्करण 5.0 - कान्स और सनडांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपना कार्य दिखा चुके आर्टिस्ट होंगे मौजूद

जयपुर: गुलाबी नगरी में 27 जनवरी से 3 फ़रवरी 2026 तक आयोजित होने वाले भारत के सबसे बड़े समकालीन कला महोत्सव जयपुर आर्ट वीक के कलाकरों की दूसरी सूची की घोषणा हुई। सात दिवसीय इस महोत्सव में फ़ीचर्ड, सोलो, ग्रूप, डिजिटल और पारसंस न्यूयॉर्क स्टूडेंट ग्रूप शो जैसी विभिन्न कैटेगिरीज के आर्टिस्ट्स के नाम से पर्दा उठा। इस पांचवें संस्करण में भी जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर 100 से अधिक कलाकारों की भागीदारी देखने को मिलेगी, जिसमें 15 से अधिक एकल कला प्रस्तुतियां और पाटी समूह प्रदर्शनी शामिल है।

दूसरी सूची में इन आर्टिस्ट्स के नाम की हुई घोषणा -

सोलो आर्टिस्ट्स कैटेगिरी -

सोलो प्रस्तुतियों में कांची चोपड़ा ने कृषि अपशिष्ट को टिकाऊ काग़ज़ और पैकेजिंग में बदलने वाले सामाजिक उपक्रम ‘कोहिनूरी’ की स्थापना की, जिसके माध्यम से उन्होंने उत्तरी भारत के किसानों और स्ट्रीट वेंडर्स के साथ मिलकर 120 से अधिक देशी पौध प्रजातियों का दस्तावेज़ीकरण और संरक्षण किया है।आर्टिस्ट माया कुमारी सुथार राजस्थान की ग्रामीण स्मृतियों और भूमि-इतिहास को समकालीन स्पैशियल डिज़ाइन से जोड़ा। आर्टिस्ट मोहद. इंतियाज़ अपसाइकल्ड वस्त्रों और पाए गए सामग्रियों के माध्यम से विस्थापन, सत्ता और सामूहिक अस्तित्व के प्रश्नों को सशक्त दृश्य भाषा में प्रस्तुत किया है। 20 साल अनुभवी आर्टिस्ट माइकल शॉ ने अपने केरियर में वीएंडए लंदन और सिडनी फ़ेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर लार्ज-स्केल साइट-स्पेसिफिक इन्फ्लेटेबल स्कल्प्चर्स प्रस्तुत किए हैं। आर्टिस्ट नताशा गालेसिच ने 10 से अधिक देशों में प्रदर्शनियां की हैं और सार्वजनिक कला, समुदाय-आधारित प्रैक्टिस व अस्पतालों में कला हस्तक्षेप के लिए अपने प्रोजेक्ट ‘होसमोलोज़ी’ के माध्यम से विशिष्ट पहचान बनाई है। आर्टिस्ट नव्या साह की फ़िल्में बर्लिनाले, बुसान और मामी जैसे अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई हैं, जबकि आर्टिस्ट श्रेया अग्रवाल ने सेरेंडिपिटी आर्ट्स फ़ेस्टिवल सहित प्रमुख मंचों पर इमर्सिव मूवमेंट परफ़ॉर्मेंसेज़ प्रस्तुत की हैं। आर्टिस्ट पास्कल उंगरर को गोल्ड्स्मिथ एक्सिलेंस अवार्ड सहित कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं और वे रॉबर्ट वॉल्टर्ज़ यूके न्यू आर्टिस्ट ओफ़ द ईयर (2023) के फ़ाइनलिस्ट रह चुके हैं। आर्टिस्ट पूजन गुप्ता ने फार्मास्यूटिकल वेस्ट (ब्लिस्टर पैक्स) को बड़े पैमाने की समकालीन मूर्तिकला में रूपांतरित कर, पर्यावरणीय चेतना को एक नई दृश्य भाषा दी है। आर्टिस्ट रियाज़ उद्दीन, पिंक सिटी स्टूडियो, जयपुर के मास्टर मिनिएचर कलाकार हैं, जहां वे 700 वर्ष पुरानी भारतीय मिनिएचर परंपरा को समकालीन वैश्विक संदर्भों से जोड़ते हैं। आर्टिस्ट ज़ोया चौधरी को कई अंतर्रष्ट्रिय ख़िताब प्राप्त हुए है और वे टीएएफ अवार्ड 2024 की फ़ाइनलिस्ट रही हैं, साथ ही उनका कार्य एशिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित है।

ग्रूप आर्टिस्ट्स कैटेगिरी -

आर्टिस्ट रिदम कुमार ने काइनेटिक स्कल्प्चर के माध्यम से विस्थापन और स्मृति के विषयों को यांत्रिक गति में रूपांतरित कर एक विशिष्ट युवा दृष्टि स्थापित की है। आर्टिस्ट रिया भगत, केयर-आधारित स्पेक्युलेटिव डिज़ाइन और सहभागी इंस्टॉलेशन्स के लिए एक उभरती अंतरराष्ट्रीय आवाज़ हैं। आर्टिस्ट रोशन और रोहन अन्वेकर अन्वेकर जुड़वां कलाकारों को अमरनाथ सहगल ग्रांट सहित कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं और उनका कार्य कोरिया आर्ट बिएनाले जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदर्शित हो चुका है। आर्टिस्ट सुमित नाइक ने काग़ज़ को संरचनात्मक माध्यम के रूप में उपयोग करते हुए हाइपररियल चारकोल ड्रॉइंग्स के ज़रिए समकालीन फ़िगरेटिव आर्ट में विशिष्ट पहचान बनाई है। आर्टिस्ट सुभाष डेका ने असम की प्राकृतिक लय और ग्रामीण स्मृतियों को अपनी मूर्तियों में रूपांतरित कर, संवेदी और ध्यानात्मक शिल्प भाषा विकसित की है। आर्टिस्ट यश चौधरी ने जयपुर के शहरी परिवर्तन को नॉन-रिप्रेज़ेंटेशनल एब्स्ट्रैक्शन के माध्यम से दर्ज करते हुए समकालीन शहर पर एक सशक्त कलात्मक टिप्पणी प्रस्तुत की है। आर्टिस्ट यशिका गोयल का एआइ आधारित प्रोजेक्ट और उनका कार्य वीएंडए म्यूज़ियम में प्रदर्शित हो चुका है।

डिजिटल आर्टिस्ट्स कैटेगिरी -

डिजिटल कैटेगिरी में आर्टिस्ट आयही ने लाइट, साउंड और डेटा को मिलाकर इमर्सिव न्यू-मीडिया वातावरण रचे हैं, जो समकालीन डिजिटल कला में एक विशिष्ट भारतीय दृष्टि प्रस्तुत करते हैं। आर्टिस्ट अलाप पारिख का कार्य कान्स और सनडांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कला और फ़िल्म मंचों पर प्रदर्शित हो चुका है। अंतरिक्ष स्टूडीयो x अभिनव मिश्रा x अनिरुद्ध कनिसेट्टी इस सहयोग ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को मिक्स्ड-रियलिटी और ट्रांसमीडिया के माध्यम से भविष्य-दृष्टि के साथ पुनर्कल्पित किया है। भरगव पधियार × वगराम चौधरी जोड़ी ने डिजिटल टेक्नोलॉजी और सामुदायिक इतिहास को जोड़ते हुए सहयोगात्मक समकालीन कला अभ्यास को नया आयाम दिया है। करसोरमा ने जनरेटिव वीडियो आर्ट और लाइव ऑडियो-विज़ुअल परफ़ॉर्मेंस के ज़रिए भारत के न्यू-मीडिया आर्ट परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ‘एल्सवेयर इन इंडिया’ - ने एआइ गेम इंजन और परफ़ॉर्मिंग आर्ट्स के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को स्पेक्युलेटिव फ्यूचर्स से जोड़ा है। वहीं आर्टिस्ट त्रिशा छाबड़ा ने एआर, वीआर और जनरेटिव सिस्टम्स के ज़रिए प्रकृति, तकनीक और जलवायु चेतना को जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोगों में कार्य किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery