Thursday, January, 29,2026

मातृभाषा व स्किल से बदलेगा भारत का भविष्यः प्रधान

डीडवाना-कुचामन: डीडवाना-कुचामन जिले के छोटी खाटू कस्बे में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस विद्यालय का नाम जैन धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण के नाम पर रखा जाएगा।

शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से देशभर में शिक्षा के स्तर को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मातृभाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में राजस्थानी भाषा का अध्ययन भी शुरू किया जाना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

धर्मेंद्र प्रधान ने तकनीक आधारित शिक्षा को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डिजिटल संसाधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को छात्र जीवन से ही स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाए, ताकि वे हुनरमंद बनकर भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में किसान आयोग अध्यक्ष सी. आर. चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने इस पहल को छोटी खाटू सहित पूरे क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। जैन परंपरा भारत की नैतिक चेतना की रीढ़ः डीडवाना कुचामन जिले के दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छोटी खाटू में प्रवास कर रहे जैन श्वेतांबर तेरापंथ के 11वें आचार्य महाश्रमण से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने उन्हें सत्य, संयम और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे जैन परंपरा से अत्यंत प्रभावित हैं और उन्होंने जैन धर्म को विद्यार्थी के रूप में पढ़ा व समझा है। जैन परंपरा में सनातन परंपरा का भी समावेश है, जो हमारी साझा सभ्यता का सशक्त स्तंभ है।

'राजस्थानी भाषा होगी पाठ्यक्रम में शामिल'

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि छोटी खाटू में बनने वाला यह विद्यालय एक मॉडल स्कूल होगा, जो कई मायनों में निजी विद्यालयों से भी बेहतर सुविधाओं से युक्त रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखना है। मदन दिलावर ने बताया कि विद्यालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 4.50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, वहीं छोटी खाटू के जैन समाज की ओर से 50 लाख रुपए का सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दो वर्षों में प्रदेश के विद्यालयों में राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिसके लिए सिलेबस तैयार कर लिया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery