Thursday, January, 29,2026

गुलाबी नगरी में महकेंगे देशभर के 300 से अधिक किस्मों के गुलाब

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय रोज डे के अवसर पर 7 और 8 फरवरी को सिटी पार्क, मानसरोवर में आयोजित होने वाले 51वें अखिल राजस्थान रोज शो की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अहम बैठक हुई। बैठक में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और रोज सोसाइटी के चेयरमैन वी. श्रीनिवास का रोज सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

बैठक में सीएस वी. श्रीनिवास ने स्वयं को गुलाब प्रेमी बताते हुए कहा, 'मैं खुद गुलाबों का शौकीन हूं। रोजाना कम से कम एक गुलाब की फोटो जरूर क्लिक करता हूं।' उन्होंने 1971 से चली आ रही जयपुर के रोज शो की परंपरा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। पवन अरोड़ा ने कहा कि 51वां अखिल राजस्थान रोज शो बागवानी उत्कृष्टता, सांस्कृतिक उल्लास और पारिवारिक मनोरंजन का भव्य उत्सव होगा, जो राजस्थान की फ्लोरल कैपिटल के रूप में जयपुर की पहचान को और मजबूत करेगा। रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा हाउसिंग बोर्ड और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय रोज शो को राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल), जयपुर नगर निगम और पर्यटन विभाग का भी सहयोग मिल रहा है। शो में देशभर से गुलाब की 300 से अधिक किस्में प्रदर्शित की जाएंगी। शो में सरकारी, अर्धसरकारी और निजी नर्सरियों के साथ-साथ घरों और किचन गार्डन से भी प्रविष्टियां शामिल होंगी। विभिन्न श्रेणियों में 43 ट्रॉफी और करीब 200
पुरस्कार दिए जाएंगे। बच्चों के लिए मिकी माउस राइड, जंपिंग स्लॉट और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विज्ञान में रुचि रखने वालों के लिए नाइट्रोजन शो और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से शक्तिशाली दूरबीनों के जरिए बृहस्पति ग्रह के पांच चंद्रमाओं का अवलोकन कराया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए गुलाब थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता (दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक) और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

मंगलवार को हुई योजना बैठक में मुख्य सचिव एवं रोज सोसाइटी चेयरमैन वी. श्रीनिवास, रोज सोसाइटी अध्यक्ष पवन अरोड़ा, पूर्व मुख्य सचिव एवं पूर्व रोज सोसाइटी अध्यक्ष अशोक जैन, प्रमुख सचिव आईएएस डॉ. देबाशीष पृष्टी, आईएएस रुक्मणि रियार, आईएएस गौरव सैनी, आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी (वर्चुअली), रोज सोसाइटी के महासचिव अनिल कुमार भार्गव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery