Friday, December, 26,2025

पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम की करीब एक घंटे लंबी मुलाकात

नई दिल्ली/जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रधानमंत्री को विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकसित राजस्थान-2047 विजन डॉक्यूमेंट युवा, महिला, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, जो विकसित भारत-2047 की आकांक्षाओं के अनुरूप राजस्थान का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगा। पत्रकारों से बातचीत में सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार प्रदेश की समग्र प्रगति के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और संयुक्त प्रयासों से राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। नई दिल्ली दौरे के बाद देर शाम सीएम वापस जयपुर पहुंचे।

कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी मीट आज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से संवाद करेगा। - इस दौरान 'प्रवासी राजस्थानी मीट' का आयोजन होगा, जिसमें प्रवासियों को 10 दिसंबर 2025 को जयपुर में होने वाले प्रथम 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री टेक्सटाइल, केमिकल - और खनिज जैसे क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ वन-टू-वन बैठकें करेंगे। यह तीसरा कार्यक्रम है, जो हैदराबाद और सूरत के बाद कोलकाता में - आयोजित होगा। प्रतिनिधिमंडल में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, एसीएस श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ - अधिकारी शामिल होंगे। सीआईआई के सहयोग से यह आयोजन हो रहा - है। मुख्यमंत्री मंगलवार को सुबह 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10:30 - बजे कोलकाता पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आईटीसी सोनार में समिट में भाग लेंगे और शाम 7:30 बजे जयपुर लौटेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery