Friday, September, 26,2025

अभ्यर्थियों के चेहरे की AI तकनीक से होगी पहचान

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष अजय कुमार ने शुक्रवार को घोषणा की कि आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की जल्दी व सुरक्षित तरीके से पहचान करने के लिए एआई आधारित तकनीक का सफल परीक्षण किया गया है। इस तकनीक से चेहरे की पहचान की गई।

उन्होंने कहा कि आयोग ने यह पहल राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्रभाग (एनईजीडी) के साथ मिलकर की है। इस का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता को मजबूत करना और परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश को बेहतर बनाना है।

अजय कुमार ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि यूपीएससी आगे चलकर सिविल सेवा परीक्षाओं सहित अपनी सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के लिए चेहरे की पहचान करने वाली इस तकनीक का उपयोग करने की योजना बना रहा है। आयोग सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि वाई-फाई की उपलब्धता और चेहरे की पहचान में शामिल कर्मियों के लिए प्रशिक्षण जैसी व्यवस्थाएं प्रमुख विचारणीय बिंदु हैं। इस संबंध में आवश्यक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) विकसित की जा रही हैं।

सैन्य सेवा संबंधी परीक्षाओं में हुआ परीक्षण

अजय कुमार ने बताया कि यूपीएससी ने 14 सितंबर, 2025 को आयोजित एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) और एनए (नौसेना अकादमी) द्वितीय परीक्षा, 2025 और सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा) द्वितीय परीक्षा, 2025 के दौरान यह प्रायोगिक परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह प्रायोगिक परीक्षण गुरुग्राम के चुनिंदा केंद्रों पर किया गया, जहां अभ्यर्थियों के चेहरे की तस्वीरों का उनके पंजीकरण फॉर्म में जमा की गई तस्वीरों से डिजिटल रूप से मिलान किया गया।

सत्यापन में समय भी कम लगा

अजय कुमार ने बताया कि नई प्रणाली ने सत्यापन समय को प्रति उम्मीदवार औसतन केवल 8 से 10 सेकंड तक कम कर दिया, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में सुगमता आई और सुरक्षा का एक अतिरिक्त स्तर भी जुड़ गया है। सभी केंद्रों पर विभिन्न सत्रों में 1,129 उम्मीदवारों के लगभग 2,700 सफल स्कैन पूरे किए गए। यह परीक्षण अधिक स्मार्ट, सुरक्षित और परीक्षाओं के आयोजन संबंधी कौशल के लिए उन्नत तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery