Thursday, January, 29,2026

दिल्ली में भारत-24 की 'राइजिंग भारत लीडरशिप समिट' आज

नई दिल्ली: भारत-24 की ओर से बुधवार को दिल्ली के द लीला पैलेस में राइजिंग भारत लीडरशिप समिट 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा' का आयोजन किया जाएगा। इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेताओं, अलंकृत पूर्व सैनिकों, नीति-निर्माताओं और विचारशील मनीषियों को एक मंच पर लाया जाएगा, ताकि देशभक्ति, गर्व और भारत के भविष्य पर विचार करने के लिए एक सुबह समर्पित की जा सके।

यह शिखर सम्मेलन भारत की रक्षा सेनाओं को समर्पित एक सार्थक श्रद्धांजलि के रूप में परिकल्पित है, जिसमें विशेष रूप से वीरता से सुशोभित पूर्व सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने पर जोर दिया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य कृतज्ञता, सम्मान और राष्ट्रीय गौरव से परिपूर्ण वातावरण का सृजन करना है। इस समिट में नेतृत्व, सुशासन और राष्ट्रीय दायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत@2047' के विजन के अनुरूप है और एक मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के सामूहिक संकल्प को मजबूत करेंगी।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान इस शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक तथा जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में शिरकत करेंगे। समिट में पूर्व सैनिक मेजर जनरल जीडी बख्शी (एसएम, वीएसएम) तथा परमवीर चक्र से सम्मानित एसएम एवं मानद कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही अशोक चक्र, कीर्ति चक्र, वीर चक्र और सेना मेडल से सम्मानित वीरों के परिजनों सहित बहादुर जवानों के परिवारों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस पहल का स्वागत करते हुए भारत-24 के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन साहस, बलिदान और राष्ट्रीय कर्तव्य को सम्मानित करने का सशक्त मंच है तथा राष्ट्र निर्माण के लिए नेतृत्व और भारत की 2047 तक की यात्रा के प्रति भारत-24 की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं भारत-24 के चीफ बिजनेस ऑफिसर (सीबीओ) मनोज जग्यासी ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन राष्ट्र के विकास और रणनीतिक चिंतन पर केंद्रित हैं, जिन्हें समाज के सभी वर्ग उत्सुकता से देखते और सराहते हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery