Tuesday, November, 25,2025

स्वदेशी रक्षा प्रणालियों में दुनिया का विश्वास बढ़ा: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत ने 2024-25 में 1.51 लाख करोड़ रुपए 2 मूल्य का रक्षा उत्पादन किया है और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) का योगदान इसकी कुल राशि में 71.6 प्रतिशत रहा।

राजनाथ सिंह ने यह टिप्पणी यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में 16 डीपीएसयू के प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा करते हुए की। उन्होंने कहा कि हमारे सभी 16 डीपीएसयू देश की आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे स्वदेशी प्लेटफार्म की विश्वसनीयता और क्षमता का प्रमाण है। सिंह ने दक्षिण दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में नए रक्षा उद्यम (डीपीएसयू) भवन का उद्घाटन के दौरान यह बात कही।

रक्षा निर्यात 6,695 करोड़ रुपए तक पहुंचा

राजनाथ सिंह ने भारत के रक्षा विनिर्माण परिवेशी तंत्र को मजबूत करने और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में डीपीएसयू के निरंतर योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्षा निर्यात 6,695 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो भारत की स्वदेशी प्रणालियों में वैश्विक विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 'मेड इन इंडिया' रक्षा उत्पाद वैश्विक सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।

स्वदेशीकरण, अनुसंधान एवं विकास का स्पष्ट रोडमैप तैयार करने के निर्देश

राजनाथ सिंह ने डीपीएसयू को निर्देश दिया कि वे स्वदेशीकरण और अनुसंधान एवं विकास के स्पष्ट रोडमैप तैयार करें। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जहां भी विशेष हस्तक्षेप या सहायता की आवश्यकता होगी, उसे तुरंत प्रदान किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने अनुसंधान एवं विकास पहलों की एक श्रृंखला का भी अनावरण किया, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए एक मैनुअल भी शामिल है, जिसका उद्देश्य डिजिटलीकरण, बौद्धिक संपदा सृजन और भारतीय शिक्षा जगत के साथ सहयोग के माध्यम से एयरोस्पेस क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी के अनुसंधान एवं विकास परिवेशी तंत्र को मजबूत करना है।

तीन सहमति पत्रों का आदान-प्रदान

इस कार्यक्रम के दौरान, रक्षा क्षेत्र के कुछ सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) के बीच तीन सहमति पत्रों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया। एचएएल और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने यंत्र इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) के आधुनिकीकरण प्रयासों में सहयोग के लिए उसके साथ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। एचएएल ने वाईआईएल को 435 करोड़ रुपए ब्याज-मुक्त अग्रिम देने का वादा किया है। तीसरा सहमति पत्र पर राष्ट्रीय महत्व की रक्षा परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण कच्चे माल की निर्वाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एमआईडीएचएएनआई (मिश्र धातु निगम लिमिटेड) में एक 'धातु बैंक' के निर्माण के लिए हस्ताक्षर किए गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery