Friday, September, 26,2025

गरीब, मध्यम और नव-मध्यम वर्ग के लिए 'डबल बोनांजा'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित करते हुए नवरात्र के पहले दिन से शुरू होने वाले 'जीएसटी बचत उत्सव' पर कहा कि जीएसटी सुधार और आयकर छूट के जरिए गरीब, मध्यम वर्ग, नव-मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं और व्यापारी सभी के लिए 'डबल बोनांजा' साबित होगा। प्रधानमंत्री ने अपने 20 मिनट के संबोधन में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'स्वदेशी सामान बेचने और खरीदने में गर्व महसूस करें। इससे भारत की समृद्धि मजबूत होगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक माहत्वपूर्ण कदम बढ़ेगा।

मोदी ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार से कारोबारी सुगमता बढ़ेगी और निवेश आकर्षित होंगे। मोदी ने गरीब और मिडिल क्लास पर प्रभाव बताते हुए कहा कि पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा, यदि हम इनकम टैक्स और जीएसटी छूट जोड़ दें तो देशवासियों को 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। मोदी ने यह भी कहा कि नवरात्र पर जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी वस्तुओं के समर्थन से त्योहारों का आनंद और सभी वर्गों की खुशियां बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि केवल वही सामान खरीदें, जिसे भारत में बनाया गया हो।

GST दरों में कटौती के बाद 375 वस्तुओं पर कर कम हो जाएगा

उन्होंने सभी राज्यों से अपील की कि वे स्वदेशी अभियान और विनिर्माण को गति दें, ताकि वन नेशन वन टैक्स' का सपना और मजबूत हो। उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में जीएसटी लागू करने से पहले करों और टोल के जाल ने व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए कठिनाइयां पैदा की थी, और अब सुधार इन्हें आसान बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद लगभग 375 वस्तुओं पर कर कम हो जाएगा। इसमें रसोई का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, उपकरण और ऑटोमोबाइल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल घर सखरीदना, टीवी, फ्रिज, बड़क या स्कूटर जैसी चीजें सस्ती होगी, बल्कि घूमना-फिरना भी आसान होगा।

MSME को मिलेगा बड़ा फायदा...

प्रधानमंत्री ने सूक्ष्म और लघु उद्योग (MSME) की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों के लिए नियम और प्रक्रिया आसान होगे, बिक्री बढ़ेगी और टैक्स कम देना पड़ेगा। यही उद्योग भारत की आर्थिक वृद्धि की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन में जीएसटी सुधार, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान और निवेश प्रोत्स्वहन सभी प्रमुख विषय शामिल थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेगे, तभी भारत का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पाद खरीदें और बेचें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अभियान की तरह भारत की समृद्धि भी स्वदेशी से मजबूत होगी। उन्होंने जोर दिया कि केंद्र और राज्य मिलकर ही देश को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बना सकते हैं।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery