Wednesday, November, 26,2025

युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कर रहे हैं काम: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है और सरकारी नौकरी पाने से वंचित उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र के संभावित नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए रास्ते बनाए गए हैं।

सत्रहवें रोजगार मेले में पीएम मोदी का पहले से रिकार्ड किया गया एक संदेश चलाया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि देश की विदेश नीति भी युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। देश भर में आयोजित रोजगार मेलों में 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मोदी ने कहा कि देशभर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने एक नई पहल 'प्रतिभा सेतु पोर्टल' शुरू की है, जो उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करती है जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के परिणाम की अंतिम सूची में तो पहुंच गए थे, लेकिन चयनित नहीं हुए। लेकिन, उनके प्रयास अब व्यर्थ नहीं जाएंगे, क्योंकि निजी और सार्वजनिक दोनों संस्थान
अब पोर्टल के माध्यम से इन प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं का ऐसा उपयोग दुनिया को भारत की क्षमता का प्रदर्शन कराएगा। युवाओं को सशक्त बनाना भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार की प्राथमिकता है।

जीएसटी में कमी से विकास के अवसरों का भी विस्तार

प्रधानमंत्री ने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में हालिया कमी देश में एक बड़े सुधार का प्रतीक है और इसका प्रभाव लोगों की बचत बढ़ाने से कहीं आगे तक गया है। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार अब रोजगार और विकास के अवसरों का भी विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाती हैं, तो मांग बढ़ती है, जिससे उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला में तेजी आती है। उन्होंने कहा कि कारखानों का उत्पादन बढ़ने से नए रोजगार पैदा होते हैं। जीएसटी बचत उत्सव भी एक रोजगार उत्सव में बदल रहा है।

निवेश साझेदारी से बढ़े रोजगार के अवसर

मोदी ने कहा कि भारत ने कई यूरोपीय देशों के साथ निवेश साझेदारी की है, जिससे रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा, हमने निवेश को बढ़ावा देने और स्टार्टअप तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को सहयोग देने के लिए ब्राजील, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और कनाडा जैसे देशों के साथ कई समझौते किए हैं। इनके जरिए निर्यात को मजबूत करेंगे और भारत के युवाओं के लिए विकास और अवसर के नए रास्ते खोलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राजनयिक संबंध और वैश्विक समझौते युवाओं के प्रशिक्षण और रोजगार सृजन पर केंद्रित होते जा रहे हैं।

लघु व मध्यम उद्योगों पर सकारात्मक असर

मोदी ने कहा कि धनतेरस और दिवाली के दौरान हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्शाती है कि किस प्रकार जीएसटी सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग क्षेत्र और खुदरा व्यापार पर इन सुधारों के सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख किया जो अब विनिर्माण, रसद, पैकेजिंग और वितरण में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery