Friday, September, 26,2025

75 साल के मोदी... स्वास्थ्य, सेवा और विकास की नई शुरुआत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी और केंद्र व राज्यों की सरकारें 'सेवा पखवाड़ा' के तहत अनेक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगी। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के धार जिले से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभकरेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को संबोधित करने के साथ कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष फोकस

बयान के अनुसार, देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान बनेगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लगभग 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरित किया जाएगा। साथ ही 'सुमन सखी चैटबोट' का
अनावरण किया जाएगा, जो गर्भवती महिलाओं को समय पर और सटीक जानकारी देकर स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेगा। सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान के तहत मोदी एक करोड़वां स्क्रीनिंग और परामर्श कार्ड भी प्रदान करेंगे। वहीं 'आदि कर्मयोगी अभियान' के जरिए आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

पीएम मित्र पार्क और औद्योगिक विकास

पीएम अपने "5 एफ" दृष्टिकोण (फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन) के अनुरूप धार में बुधवार को पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन करेंगे। 2,150 एकड़ में फैला यह पार्क विश्व स्तरीय औद्योगिक टाउनशिप होगा, जिसमें सामान्य अपशिष्ट शोधन संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र और आधुनिक अवसंरचना उपलब्ध होगी। इससे कपास उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। अब तक 23,140 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिससे लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होने और निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका व्यापार समझौता (BTA) और यूक्रेन संघर्ष जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा "मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान की आपकी पहल का समर्थन करता हूं।" ट्रंप का यह संदेश ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता फिर से पटरी पर लौटी है। मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच सात घंटे लंबी बैठक हुई, जिसे सकारात्मक बताया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery