Tuesday, August, 12,2025

'ऑपरेशन सिंदूर' किसी दबाव में नहीं रोका गयाः राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को किसी अंतरराष्ट्रीय या राजनीतिक दबाव में नहीं, बल्कि मिशन के निर्धारित लक्ष्य पूरे हो जाने के बाद रोका गया। यह कहना गलत और निराधार है कि भारत किसी दबाव में झुका। 6-7 मई की रात शुरू हुआ यह अभियान मात्र 22 मिनट चला, जिसमें तीनों सेनाओं के समन्वय से नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ स्तर पर संघर्ष रोकने की अपील की गई थी, जिसे यह स्पष्ट करते हुए स्वीकार किया गया कि अभियान केवल रोका गया है, समाप्त नहीं। राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का मकसद जमीन कब्जाना नहीं, आतंक की नर्सरी को खत्म करना था।

इसमें 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हुए और भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए। राजनाथ सिंह जब सीजफायर के बारे में जानकारी दे रहे थे कि पाकिस्तान ने हमसे कार्रवाई को रोकने को कहा। हमारे DGMO से बात की कि महाराज अब रोक दीजिए। यह सुनते ही राहुल गांधी तुरंत अपनी सीट से उठे और कहा कि तो आपने रोका क्यों? राजनाथ सिंह ने उनको बैठने का इशारा करते हुए कहा कि थोड़ा रुकिए तो बता दूंगा। आप बैठ जाइए।

शाह आज दोपहर 12 बजे बहस में बोलेंगे

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान बोलेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का समय अभी तय नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, वे मंगलवार शाम ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में भाग ले सकते हैं।

राजनाथ सिंह
बेधड़क । नई दिल्ली
सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्होंने हमसे कभी नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए। राजनाथ सिंह जब सीजफायर के बारे में जानकारी दे रहे थे कि पाकिस्तान ने हमसे कार्रवाई को रोकने को
शाह आज दोपहर 12 बजे बहस में बोलेंगे
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान बोलेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का समय अभी तय नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, वे मंगलवार शाम ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में भाग ले सकते हैं।

परमाणु धमकी के आगे झुकने से जयशंकर ने किया इनकार

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से पाकिस्तान समेत केवल चार देशों ने ही विरोध किया, जबकि बाकी सभी ने इसका समर्थन किया। विपक्ष द्वारा विदेशों से समर्थन नहीं मिलने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के 25 अप्रैल के बयान में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई और अमेरिका ने 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी। जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरान भारत ने किसी भी मध्यस्थता या परमाणु धमकी के आगे झुकने से इनकार किया।

अमित शाह का तंज कांग्रेस अगले 20 साल तक विपक्ष में ही बैठेगी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर दावे पर कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून, 2025 तक ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई। किसी भी स्टेज पर अमेरिका से चर्चा के दौरान व्यापार पर बात नहीं हुई। इस बात पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। यह देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह बीच में उठे और कहा कि भारत का विदेश मंत्री यहां बयान दे रहा है, पर विपक्ष को उन पर भरोसा नहीं है। किसी और देश पर भरोसा है। विदेश मंत्री पर भरोसा क्यों नहीं करते। इसलिए विपक्ष में बैठे हैं और 20 साल वहीं पर बैठेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery