Thursday, December, 18,2025

ट्रैक्टर के बंपर मजबूत रखोः टिकैत

हनुमानगढ़: टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में बुधवार को किसानों की महापंचायत हुई। किसानों ने भाजपा सरकार पर आम आदमी की जमीन, हवा और पानी छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। इस बीच प्रशासन और किसान नेताओं के बीच वार्ता हुई। वार्ता में किसानों ने अपनी मांगें रखते हुए फैक्ट्री से जुड़े एमओयू को रद्द करने और आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि किसानों की सभी मांगों को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा जाएगा और वहां से निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसफ, संभागीय आयुक्त, आईजी बीकानेर, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा वार्ता में आईएएस अधिकारी रवि सुरपुर और आईएएस कानाराम भी शामिल हुए, जो हनुमानगढ़ के कलेक्टर रह चुके हैं।

7 जनवरी को संगरिया में महापंचायत

किसान नेता मंगेज चौधरी ने बताया कि वार्ता में किसान नेताओं ने प्रशासन को 20 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो एक बार फिर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों ने 7 जनवरी को संगरिया में महापंचायत आयोजित करने की चेतावनी भी दी है। साथ ही किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले 20 दिनों तक आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।

पंजाब व हरियाणा के किसान भी पहुंचे महापंचायत में

किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलनकारियों से ट्रैक्टर के बंपर मजबूत रखने को कहा। बोले- समय आने पर यही काम आएंगे। टिकैत ने कहा कि टिब्बी में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री के मामले में कहा जा रहा है कि इससे विकास होगा, नौकरी मिलेगी। कहते हैं कि आप विकास का विरोध कर रहे हैं। उन्हें यही कहना है कि जहां फैक्ट्री लगेगी वहां जमीन, हवा और पानी दूषित होगा। फैक्ट्री शुरू हो गई तो प्रशासन को दूषित पानी दिखाते रहना। ये 14 फैक्ट्री के बराबर है। इसलिए टिब्बी की संघर्ष कमेटी जो फैसला लेगी, संयुक्त किसान मोर्चा उनके साथ है। महापंचायत में राजस्थान के साथ पंजाब और हरियाणा से भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। हालांकि, प्रशासन से 2 घंटे चली बातचीत के बाद आज की महापंचायत का समापन कर दिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery