Thursday, December, 18,2025

ओमान के साथ आज शुरू होगा आर्थिक रिश्तों का नया दौर

मस्कट: भारत और ओमान के रिश्तों को नया आयाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर ओमान पहुंचे, जहां वह खाड़ी देश के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। भारत ने कहा है कि वह इस समझौते को लेकर बहुत आशावादी है। विश्लेषकों के अनुसार इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और आपसी सहयोग का नया रास्ता खुलने की संभावना है। मोदी की इस खाड़ी देश की यह दूसरी यात्रा है और यह दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सुल्तान हसीम बिन तारिक के साथ चर्चा करेंगे।

साझेदारी को गति प्रदान करने का अवसर

पीएम मोदी ने ओमान पहुंचने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, मैं मस्कट, ओमान पहुंचा हूं। यह भारत के साथ अटूट मित्रता और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की भूमि है। यह यात्रा सहयोग के नए रास्ते तलाशने और हमारी साझेदारी को नई गति प्रदान करने का अवसर है। हवाई अड्डे पर ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री मोदी सुल्तान हसीम बिन तारिक के निमंत्रण पर ओमान की यात्रा पर हैं।

वाणिज्य मंत्री गोयल भी पहुंचे मस्कट

भारत और ओमान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने लिए प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मस्कट पहुंच चुके हैं। खाड़ी सहयोग परिषद देशों में ओमान भारत के लिए तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। मस्कट में ओमान-भारत व्यापार मंच को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि दोनों देशों के दलों ने समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काफी प्रयास किए हैं। गोयल ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुक्त व्यापार समझौता आप सभी के लिए अपार अवसर लाता है।

ये हैं सहयोग के चार प्रमुख क्षेत्र

ऊर्जा बदलाव, अवसंरचना विकास, खाद्य सुरक्षा और स्टार्टअप
ओमान को भारत से प्रमुख निर्यात
खनिज ईंधन, रसायन, बहुमूल्य धातुएं, लोहा व इस्पात, अनाज, जहाज, नावें, विद्युत मशीनरी, बॉयलर, चाय, कॉफी, मसाले, वस्त्र और खाद्य पदार्थ शामिल हैं।
10.5 अरब डॉलर का है द्विपक्षीय व्यापार
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-ओमान का द्विपक्षीय व्यापार करीब 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर (निर्यात चार अरब अमेरिकी डॉलर और आयात 6.54 अरब अमेरिकी डॉलर) था।
ओमान से भारत इनका करता है आयात
भारत के प्रमुख आयात पेट्रोलियम उत्पाद और यूरिया हैं जिनकी कुल आयात में हिस्सेदारी 70 प्रतिशत से अधिक है। अन्य प्रमुख उत्पादों में प्रोपलीन और एथिलीन पॉलिमर, पेट कोक, जिप्सम, रसायन, लोहा और इस्पात तथा अपरिष्कृत एल्यूमिनियम शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में बढ़ेगा सहयोग
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल के अनुसार वस्त्र, जूते, मोटर वाहन व उसके कलपुर्जे, रत्न एवं आभूषण, कृषि रसायन तथा नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम चार्टर्ड अकाउंटेंट, अनुसंधान एवं विकास, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसे सेवा क्षेत्रों में सहयोग पर विचार कर सकते हैं।

भारतीय ने किया भव्य समुदाय स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी जब होटल पहुंचे, तो भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। ओमान के स्थानीय कलाकारों ने एक पारंपरिक प्रस्तुति दी। इसके अलावा, भारतीय कलाकारों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिनमें राजस्थान का घूमर, गुजराती गीत, शास्त्रीय नृत्य और कर्नाटक का लोक नृत्य शामिल था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery