Tuesday, August, 12,2025

पाकिस्तान ने लक्ष्मण रेखा लांघी, ऑपरेशन सिंदूर था उसका जवाब

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर को क्रूरतम पहलगाम आतंकी हमले की सोची-समझी सटीक प्रतिक्रिया करार देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि यह अब भारत की नई नीति का आधार बन गया है। जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम को लेकर किसी भी तीसरे पक्ष की ओर से कोई मध्यस्थता नहीं हुई। उन्होंने कहा, इसका सवाल ही नहीं उठता। विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस सैन्य कार्रवाई को रोकने का व्यापार से कोई संबंध नहीं था।

जयशंकर ने राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए यह भी कहा कि भारत ने बरसों बरस आतंकवाद का दंश सहा है और ऑपरेशन सिंदूर से हमने लक्ष्य हासिल किए। उच्च सदन में यह चर्चा मंगलवार को शुरू हुई थी। विदेश मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 16 जून के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जरिए पाकिस्तान ने 'लक्ष्मण रेखा' लांघी है। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर भारत का जवाब है।

यह भी बोले जयशंकर

  • पीएम मोदी व ट्रंप के बीच नहीं हुई थी कोई बातचीत
  • सैन्य कार्रवाई को रोकने का व्यापार से कोई संबंध नहीं था
  • अब सीमा पार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
  • तुष्टीकरण की नीति के तहत किया गया था सिंधु जल समझौता

राहुल गांधी पर कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जयशंकर ने परोक्ष हमला बोला। उन्हें 'चाइना गुरु' करार देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि वह चीनी राजदूत से 'निजी ट्यूशन' लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज चीन और पाकिस्तान के साथ आने की बात की जाती है, लेकिन यह कैसे हुआ, यह नहीं बताया जाता।

संप्रग सरकार ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच 10 साल की अवधि में उसने आतंकवादी घटनाओं के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उसमें राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी। लेकिन अब देश में राजनीतिक इच्छाशक्ति से भरी हुई नरेन्द्र मोदी सरकार है। सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर से स्पष्ट होता है कि सरकार की इच्छाशक्ति से कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि सेना पहले भी थी और आज भी है, लेकिन उसे आदेश राजनीतिक नेतृत्व को देना होता है।

इसके साथ ही नड्डा ने कांग्रेस नीत सरकारों पर पाकिस्तान के प्रति तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने 2004-14 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में हुई आतंकवादी घटनाओं की क्रमवार चर्चा की और दावा किया कि तत्कालीन संप्रग सरकार ने उस समय कोई कार्रवाई नहीं की और उसका कदम 'डोजियर' भेजने जैसे कदम तक ही सीमित रहा। नड्डा ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल को अमावस्या और मौजूदा सरकार के कार्यकाल को पूर्णिमा करार देते हुए कहा कि इस सरकार का संकल्प है और आतंकवादी और उन्हें संरक्षण देने वाले दोनों को नहीं बख्शा जाएगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery