Friday, September, 26,2025

वैश्विक व्यापार को खुला रखने और निवेश बढ़ाने पर जोर

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि आज दुनिया की स्थिति चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वैश्विक चुनौतियों के सामने बहुपक्षीय प्रणाली दुनिया की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में विफल होती दिख रही है। उन्होंने वैश्विक व्यापार को खुला रखने और इसमें रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की वकालत की। जयशंकर सोमवार को ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। वे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा शामिल हुए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर ब्रिक्स समूह की आपात बैठक हुई। इन वैश्विक नेताओं के सामने अपनी बात करते हुए विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया और उम्मीद जताई है कि ब्रिक्स सामूहिक रूप से इस बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए अपनी बात मजबूती से रखेगा।

अंतरराष्ट्रीय सिस्टम पर जताई चिंता

विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए मनमाने टैरिफ का भी जिक्र किया। दुनिया में अभी जो हालात है, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वो अंतरराष्ट्रीय सिस्टम जिन पर देश भरोसा करते हैं, वो फिलहाल उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है। इसका मतलब है कि आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा से जुड़े कई मसले ऐसे हैं, जिनमें देशों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सदस्य देशों को अपने आर्थिक सिस्टम को मजबूत बनाने और वैश्विक व्यापार, निवेश और विकास में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।

व्यापार के मोर्चे पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर

जयशंकर ने व्यापार के मोर्चे पर दुनिया में मची उथल-पुथल पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया को व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपसी सहयोग और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के अनेक हिस्सों में जारी संघर्षों के भी जल्द समाधान निकालने को भी समय की जरूरत बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया को गैर व्यापारिक मामलों को व्यापार के मामलों से अलग रखना चाहिए।

GST दरों में कटौती का लाभउपभोक्ताओं तक पहुंचे: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को उद्योग जगत से जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से घरेलू उत्पादों की मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत होगी। गोयल ने कहा, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती और सरलीकरण से घरेलू मांग बढ़ेगी, छोटे और बड़े उद्यमों को ज्यादा अवसर मिलेंगे, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, आय बढ़ेगी, जिससे खर्च बढ़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि इससे देश को आगे ले जाने के लिए वृद्धि का एक अच्छा चक्र बनेगा। गोयल ने यहां ईईपीसी इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने से नहीं रोक पाएगी। उन्होंने समतामूलक आर्थिक लाभ के महत्व पर जोर दिया और कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भारत एक संयुक्त परिवार की तरह काम करेगा और सभी क्षेत्रों में एक-दूसरे का समर्थन करेगा, तो स्वाभाविक रूप से समावेशी विकास होगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती और सरलीकरण के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू मांग को बढ़ावा दिया है। गोयल ने कहा कि जब आर्थिक प्रणाली के मजबूत आधार पर बुनियादी ढांचे का खर्च बढ़ेगा और उपभोक्ता मांग में तेजी आएगी, तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विश्व शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery