Tuesday, April, 22,2025

कैग रिपोर्ट पर लोक-लेखा समिति करेगी विचार

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट को जांच के लिए लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेज दिया गया है और समिति द्वारा तीन महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पीएसी रिपोर्ट की गहन समीक्षा करेगी ।

दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर अनियमितताओं को उजागर किया गया है। गुप्ता ने कहा कि सरकार को हुए वित्तीय घाटे के कारण इस मामले पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्ष 2017 से 2021 के बीच की अवधि के लिए किए गए इस ऑडिट में लाइसेंसिंग प्रक्रिया, मूल्य निर्धारण तंत्र और खामियों की ओर इशारा किया नियामक निरीक्षण में महत्वपूर्ण गया है।

सदन में प्रवेश से रोका, आतिशी व आप के अन्य सदस्यों का धरना

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य विधायकों को गुरुवार को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने बाद आप विधायकों ने परिसर के बाहर धरना दिया। आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं। ज्ञात रहे कि मंगलवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण आप विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। आप ने कहा कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर कथित रूप से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी। आप नेताओं ने अंबेडकर की तस्वीरों वाली तख्तियां पकड़ रखी थीं और 'डफली' की थाप के साथ सत्तारूढ़ दल के खिलाफ 'बीजेपी सुन ले, जय भीम, जय भीम' 'बीजेपी की तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए।

2,002 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस नीति के कारण राजस्व में भारी नुकसान हुआ, जिससे सार्वजनिक धन की कीमत पर निजी कंपनियों को लाभ हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न अनियमितताओं के कारण 2,002 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान दर्ज किया गया, जिसमें सरेंडर किए गए लाइसेंसों को फिर से टेंडर करने में विफलता, अत्यधिक छूट और लाइसेंस शुल्क में छूट शामिल है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery