Monday, December, 15,2025

मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत, ट्रेड डील पर बढ़ी उम्मीदें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को महत्वपूर्ण टेलीफोनिक बातचीत हुई। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों के सिलसिले में लगे हुए हैं। इस बातचीत को द्विपक्षीय संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि व्यापार, तकनीक और सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे इस समय निर्णायक मोड़ पर हैं। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बातचीत को 'गर्मजोशी भरी और सार्थक' बताया। उन्होंने लिखा कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में निरंतर हुई प्रगति की समीक्षा की गई और दोनों देशों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर भी विस्तृत चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों को गति देने पर जोर दिया। साथ ही महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर भी सहमति जताई। ये सभी क्षेत्र भारत-अमेरिका सैन्य साझेदारी, त्वरित वाणिज्य और प्रौद्योगिकी के लिए अवसरों को बढ़ावा देने के केंद्र में हैं, जिसका उद्देश्य 21वीं सदी के लिए नई सामरिक संरचना तैयार करना है।

दिल्ली में चल रही ट्रेड डील पर वार्ताः मोदी-ट्रंप वार्ता ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में भारतीय अधिकारियों के साथ ट्रेड डील पर गहन चर्चा कर रहा है। खुद राष्ट्रपति ट्रंप इस डील को हाल के महीनों में कई बार 'जल्द होने वाली' बताकर संकेत दे चुके हैं। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने भी माना है कि भारत ने अमेरिका को अब तक के 'सबसे बेहतर प्रस्ताव' दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी बाधाओं पर गंभीर बातचीत चल रही है। ग्रीर ने भारत के सकारात्मक रुख की भी सराहना की। भारत अपने कृषि और डेयरी सेक्टर को पूरी तरह खोलने में सतर्क है, क्योंकि इन क्षेत्रों पर करोड़ों लोगों की आजीविका निर्भर करती है।

अमेरिका खुश है तो एफटीए पर हस्ताक्षर करेः पीयूष गोयल

अमेरिकी पक्ष की सकारात्मक प्रतिक्रिया पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यदि अमेरिका भारतीय प्रस्तावों से संतुष्ट है, तो उसे मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर जल्द हस्ताक्षर कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत के पांच दौर पूरे हो चुके हैं। हालांकि, उन्होंने एफटीए पर हस्ताक्षर की समयसीमा बताने से परहेज किया।

साझा सहयोग जारी रखने पर भी बनी सहमति

मोदी और ट्रंप ने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए निकट सहयोग जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की। दोनों नेता संपर्क में बने रहने के लिए भी तैयार हैं। यह बातचीत भारत-अमेरिका रिश्तों में जारी मजबूती को फिर साबित करती है और संकेत देती है कि लंबित ट्रेड डील पर जल्द सकारात्मक नतीजा सामने आ सकता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery